Aether Industries Limited GMP Today

Social Media

Aether Industries Limited GMP Today: इस साल भी कई बड़ी कंपनियां अपना आईपीओ स्टॉक मार्केट में लेकर आ रही हैं। इसी कड़ी में एथर कंपनी ने अपना आईपीओ निकाला है। एथर इंडस्ट्रीज स्पेशियलिटी केमकल बनाने का काम करती है। कंपनी के आईपीओ की बिडिंग डेट 24 से 26 मई के बीच होगा। इस आईपीओ का इश्यू साइज 808 करोड़ रुपये है। वहीं शेयर प्राइस रेंज को 610 से 642 रुपये के बीच तय किया गया है। इस आईपीओ में आप मिनिमम इन्वेस्टमेंट आप 14,030 रुपये का कर सकते हैं। वहीं इसका लॉट साइज 23 है। ऐसे में इस आईपीओ में निवेश करने को लेकर चिंतित हैं। कई निवेशक ये सवाल कर रहे हैं कि आईपीओ में निवेश करने के बाद अच्छे रिटर्न मिलने की संभावना क्या है? अगर आप भी इसी समस्या को लेकर परेशान हैं, तो ऐसे में आपको Aether Industries Limited GMP Today चेक करना चाहिए। ग्रे मार्केट प्रीमियम चेक करके आप यह तय कर सकते हैं कि आईपीओ में निवेश करना कितना सही रहेगा।

Aether Industries IPO in Hindi

इस आईपीओ की बिडिंग डेट की शुरुआत आज से हुई है। 24 मई के दिन खबर लिखे जाने तक आईपीओ को रिटेल, नॉन इंस्टिट्यूशनल, क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल, एम्पलॉयी कुल मिलाकर 0.33 गुना मार्केट में सब्सक्राइब किया गया है।

Also Read: Top 5 Mutual Funds 2022: म्यूचुअल फंड की ये पांच बेहतरीन स्कीमें आपको बना सकती हैं करोड़पति – The Viral Posts

Aether Industries Limited GMP Today

आईपीओ वाच की मानें तो एथर इंडस्ट्रीज लिमिटेड का आज का जीएमपी 20 रुपये पर चल रहा है। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि लिस्टिंग के समय निवेशकों को फायदा हो सकता है।

Also Read: Metaverse in Hindi: क्या है मेटावर्स, जहां आप मना सकेंगे वर्चुअल हनीमून? – The Viral Posts

इस आईपीओ के जरिए कंपनी 181.04 करोड़ रुपये जुटाने की योजना में है। वहीं दूसरी तरफ कई निवेशक कंपनी के इस इश्यू साइज से काफी खुश दिख रहे हैं। इसके अलावा आईपीओ को रिस्पॉन्स भी अच्छा मिल रहा है।

Also Read: PM narendra modi & Joe biden talk: अमेरिका-भारत की साझेदारी को पृथ्वी पर सबसे करीबी बनाने के लिए प्रतिबद्ध (newsstate24.com)

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.