
Social Media
ICICI Bank FD Rates 2022: हाल ही में ICICI बैंक ने अपनी एफडी की ब्याज दरों में बड़ा बदलाव किया है। बैंक द्वारा किया गया ये बदलाव 16 जून से देश भर में प्रभावी हो गया है। इससे पहले स्टेट बैंक ने भी अपनी एफडी की ब्याज दरों में बदलाव किया था। आईसीआईसीआई बैंक में वरिष्ठ नागरिकों को फिक्स्ड डिपॉजिट करने पर सामान्य नागरिकों की अपेक्षा ज्यादा ब्याज दर मिलती हैं।
ICICI Bank FD Rates 2022
मौजूदा वक्त में आईसीआईसीआई बैंक 7 से लेकर 29 दिनों तक फिक्स्ड डिपॉजिट कराने वाले लोगों को 2.75 प्रतिशत की ब्याज दर देता है। वहीं इसी अवधि में वरिष्ठ नागरिकों को दिया जाने वाला ब्याज दर 50 बेसिस प्वॉइंट ज्यादा होकर 3.25 प्रतिशत है।
इसके अलावा जो लोग 91 दिन से लेकर 184 दिनों की एफडी करवा रहे हैं। उनको 3.75 प्रतिशत की ब्याज दर जमा किए गए पैसों पर मिल रही है। वहीं 185 दिनों से लेकर 1 साल के पीरियड पर मिलने वाली ब्याज दर 4.60 प्रतिशत है।
वहीं अगर आप एक साल से लेकर 2 साल के बीच अपनी एफडी करवाते हैं। इस स्थिति में आपको फिक्स्ड डिपॉजिट में जमा किए गए पैसों पर कुल 5.50 प्रतिशत की ब्याज दर मिलती है। इसके अलावा 3 से लेकर 5 साल की एफडी पर 5.70 प्रतिशत की ब्याज दर है। 5 से लेकर 10 सालों के लॉन्ग टर्म एफडी पर आईसीआईसीआई बैंक द्वारा 5.75 प्रतिशत की ब्याज दर को तय किया गया है।
1 thought on “ICICI Bank FD Rates 2022: ICICI बैंक ने किया अपनी FD की ब्याज दरों में बदलाव, जानें क्या है नया इंटरेस्ट रेट”