
Social Media
LIC IPO GMP Today: एलआईसी आईपीओ के शेयर निवेशकों को अलॉट कर दिये गए हैं। वहीं जिन निवेशकों को शेयर अलॉट नहीं हुए हैं। उनके खाते में पैसे 16 या 17 मई तक आ सकते हैं। वहीं 17 मई को एलआईसी के शेयर स्टॉक मार्केट में लिस्ट हो सकते हैं। वहीं जिन निवेशकों ने आईपीओ में आवेदन किया था और उनको शेयर अलॉट हो चुके हैं। वह ये सवाल कर रहे हैं कि मार्केट में किस कीमत पर एलआईसी के शेयर स्टॉक मार्केट में लिस्ट हो सकते हैं? इसी कड़ी में आइए जानते हैं इसके बारे में –
Also Read: New Technology in Hindi: भविष्य में आने वाली ये तकनीकें बदल देंगी दुनिया की तस्वीर – The Viral Posts
LIC IPO GMP Today
जानकारी के लिए बता दें कि एलआईसी का जीएमपी लगातार गिर रहा है। आज के लेटेस्ट जीएमपी प्रीडिक्शन की मानें तो एलआईसी के शेयर बाजार में 944 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं, जो कि उसकी बिडिंग प्राइस 949 रुपये से 5 रुपये कम है। ऐसे में निवेशकों को लिस्टिंग के दौरान घाटे का सामना करना पड़ सकता है।
एलआईसी आईपीओ के जीएमपी गिरने का ये है बड़ा कारण
पिछले कई दिनों से एलआईसी का जीएमपी लगातार गिरता जा रहा है। इसका सबसे बड़ा कारण रूस यूक्रेन युद्ध का न थमना और विदेशी निवेशकों का भारतीय शेयर बाजार से पैसों को निकालना है। इन दोनों कारणों से शेयर मार्केट में सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट देखने को मिल रही है।
एलआईसी आईपीओ को 2.95 गुना ज्यादा सब्सक्राइब किया गया है। एलआईसी भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है। इस आईपीओ के जरिए वह अपनी 3.5 फीसदी हिस्सेदारी को बेचकर 21 हजार करोड़ रुपये जुटाने की योजना में है।
1 thought on “LIC IPO GMP: जानिए किस कीमत पर LIC Share Stock Market में होगा List? निवेशकों को हो सकता है बड़ा नुकसान”