Moody's Rating Explained in Hindi

Social Media

Moody’s Rating Explained in Hindi: अगर आप बिजनेस से जुड़ी खबरों में रुचि रखते हैं। ऐसे में आपने क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज के बारे में जरूर सुना होगा। अक्सर ये एजेंसी देशों की वित्तीय प्रणाली का अनुसंधान करके उनको क्रेडिट रेटिंग जारी करती है। इसी कड़ी में आज हम आपको Credit Rating Agency Moody’s के बारे में बताएंगे। दुनिया भर में तीन बड़ी क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मौजूद हैं। इनमें फिच, स्टैंडर्ड एंड पूअर्स और मूडीज शामिल हैं। मूडीज की गिनती दुनिया की बड़े क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों में की जाती है।

Moody’s Rating Explained in Hindi

मान लीजिए आप किसी को उधार देने जा रहे हैं। ऐसे में आप संबंधित व्यक्ति को उधार देने से पहले उसकी क्रेडिबिलिटी और विश्वसनीयता के बारे में पता करेंगे कि अमुक व्यक्ति आपके द्वारा दिए गए उधार के पैसों को लौटा सकता है या नहीं? इस स्थिति में अगर कोई तीसरा सोर्स आपको आकर उस व्यक्ति की क्रेडिबिलिटी और विश्वसनीयता के बारे में बताए, तो ऐसे में आपको इस बात का अनुमान हो जाएगा कि संबंधित शख्स कितने समय में पैसा वापस कर सकता है। ठीक यही काम मूडीज का है।

Also Read: ICICI Bank FD Rates 2022: ICICI बैंक ने किया अपनी FD की ब्याज दरों में बदलाव, जानें क्या है नया इंटरेस्ट रेट – The Viral Posts

How Moody’s Ratings Work

मूडीज अपनी क्रेडिट रेटिंग के जरिए बड़े बड़े निवेशकों को यह बताता है कि संबंधित देश में निवेश करना कितना सुरक्षित है। इसके लिए मूडीज एक खास तरह की रेटिंग जारी करता है। इसमें वह AAA से लेकर C तक रेटिंग देशों को देता है। इस एजेंसी की रेटिंग की विश्वसनीयता का अंदाजा आप सिर्फ इस बात से लगा सकते हैं कि इसके द्वारा जब किसी देश की क्रेडिट रेटिंग को घटा दिया जाता है।

Also Read: Top 5 Mutual Funds 2022: म्यूचुअल फंड की ये पांच बेहतरीन स्कीमें आपको बना सकती हैं करोड़पति – The Viral Posts

उस स्थिति देश के भीतर विदेशी निवेश काफी कम होने लगता है। इसका सीधा असर देश की जीडीपी ग्रोथ पर पड़ता है। इसके अलावा देश में रोजगार की संभावनाएं भी कम हो जाती हैं। मूडीजी द्वारा जारी की जाने वाली AAA की रेटिंग को सबसे शानदार माना जाता है। वहीं जिस देश को C रेटिंग मिलती है। उसे निवेश के लिए सबसे असुरक्षित रूप में देखा जाता है।

Moody’s History

क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज के इतिहास पर गौर करें, तो इसकी शुरुआत साल 1909 में जॉन मूडीज द्वारा की गई थी। इस दौरान जॉन मूडीज ने निवेशकों को रेल रोड पर हो रहे एक कंस्ट्रक्शन के विषय में अपना विश्लेषण साझा किया था। जॉन मूडीज ने निवेशकों को अपने विश्लेषण से बताया था कि रेल रोड कंस्ट्रक्शन में इन्वेस्ट करना कितना सुरक्षित है। इसके बाद साल 1914 में मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस (Moody’s Investors Service) की स्थापना की गई। इस दौरान मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस औद्योगिक कंपनियों, यूटीलिटीज सेक्टर और सरकारी बॉन्ड पर अपनी रेटिंग जारी करती थी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.