
Pixabay
Top 5 Mutual Funds 2022: एक अच्छा निवेश व्यक्ति को आर्थिक स्वतंत्रता देने का काम करता है। आज के दौर में जब महंगाई काफी तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में आपको स्मार्ट ढंग से बचत करने की जरूरत है। आपको अपने पैसों को ऐसी जगह पर निवेश करना चाहिए, जहां निवेश करने के बाद रिटर्न मिलने की संभावना ज्यादा होती है। इसी कड़ी में आज हम आपको Top 5 Mutual Funds 2022 के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां निवेश करने के बाद आपको अच्छा रिटर्न मिल सकता है। आइए जानते हैं इनके बारे में –
Canara Robeco Small Cap Fund Direct Growth
अगर आप निवेश करने के लिए किसी अच्छे म्यूचुअल फंड की तलाश में है, तो ये विकल्प आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है। बीते तीन सालों में इस म्यूचुअल फंड ने निवेशकों को सालाना 32.85 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इसका एक्सपेंश रेसो 0.4 प्रतिशत है।
Also Read: Metaverse in Hindi: क्या है मेटावर्स, जहां आप मना सकेंगे वर्चुअल हनीमून? – The Viral Posts
Motilal Oswal Midcap 30 Direct Growth (Top 5 Mutual Funds 2022)
इस म्यूचुअल फंड ने बीते सालों में निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है। पिछले तीन सालों के आंकड़ों को निकालें तो इसने सालाना निवेशकों को 20.96 प्रतिशत का रिटर्न देने का काम किया है। इसका एक्सपेंश रेसो 0.93 प्रतिशत है।
SBI Magnum Mid Cap Fund Direct Growth (Best SIP Plans India)
इस म्यूचुअल फंड स्कीम का एक्सपेंश रेशो 1.01 प्रतिशत है। बीते तीन सालों में इसने निवेशकों को सालाना 23.01 प्रतिशत रिटर्न दिया है। ऐसे में इस स्कीम में भी अपनी म्यूचुअल फंड एसआईपी बनवा सकते हैं।
Also Read: NFT kya hai: क्या है एनएफटी, कैसे करता है ये काम? आसान भाषा में समझें सबकुछ – The Viral Posts
Kotak Small Cap Direct Growth (Best 5 Mutual Fund SIP)
बीते तीन सालों में कोटक स्मॉल कैप डायरेक्ट ग्रोथ फंड ने सालाना 32.04 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इसका एक्सपेंश रेसो चार्ज 0.49 प्रतिशत है।
Axis Small Cap Fund Direct Growth
देश भर में बड़े पैमाने पर लोग एक्सिस के स्माल कैप फंड डायरेक्ट ग्रोथ में निवेश करते हैं। इस म्यूचुअल फंड स्कीम ने बीते तीन सालों में सालाना निवेशकों को 29.3 प्रतिशत का सालाना रिटर्न दिया है। इसका एक्सपेंश रेसो चार्ज 0.46 प्रतिशत है।
3 thoughts on “Top 5 Mutual Funds 2022: म्यूचुअल फंड की ये पांच बेहतरीन स्कीमें आपको बना सकती हैं करोड़पति”