Best Science Fiction Movies in Hindi

Social Media

Best Science Fiction Movies: आज हम आपको हॉलीवुड की उन Top Five Science Fiction Films के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें देखने के बाद आपका सिर चकरा जाएगा। आज के इस दौर में लोग साइंस फिक्शन फिल्मों को देखना काफी पसंद कर रहे हैं। फ्यूचर डिस्टोपियन से लेकर टाइम ट्रैवल और वर्म होल जैसे सिर चकरा देने वाले विषय लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं। इसके अलावा जॉम्बी एपोक्लिपसी पर आधारित फिल्में भी दर्शकों को खूब भा रही हैं। ऐसे में अगर आप हॉलीवुड की बेहतरीन साइंस फिक्शन फिल्मों की खोज कर रहे हो, तो आप सही जगह पर आए हो। आज हम आपको पांच बेहतरीन साइंस फिक्शन फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं। आइए जानते हैं –

Interstellar (Best Science Fiction Movies in Hindi)

साइंस फिक्शन फिल्मों की सूची में इस फिल्म का नाम सबसे ऊपर शुमार होता है। फिल्म की कहानी कुछ ऐसी है कि पृथ्वी खत्म होने वाली है। ऐसे में एक दल को उन ग्रहों के बारे में पता लगाने के लिए भेजा जाता है, जहां पर लाइफ को सस्टेन किया जा सके। आगे क्या होता है उसे जानने के लिए आपको ये फिल्म देखनी होगी। इस फिल्म में आपको टाइम डायलेशन, वर्म होल, ब्लैक होल जैसे कॉन्सेप्ट देखने को मिलेंगे।

Also Read: Avatar 2 Release Date: अवतार 2 का इंतजार हुआ खत्म, इस दिन रिलीज होगी फिल्म – The Viral Posts

Predestination

ये फिल्म टाइम ट्रैवले के एक अनोखे कॉन्सेप्ट बूट स्ट्रैप पैराडॉक्स के ऊपर आधारित है। फिल्म के प्लॉट के बारे में हम ज्यादा कुछ नहीं बताएंगे। हालांकि, इसे देखने के बाद आप सोचने पर जरूर मजबूर हो जाएंगे।

Avatar (Top 5 Sci Fi Movies of Hollywood)

अवतार फिल्म एक खास तरह के प्लॉट पर अधारित थी। इसमें कुछ मरीन और डॉक्टर एक खास ग्रह के चांद पेंडोरा पर जाते हैं, जहां पर बेशकीमती प्राकृतिक संसाधन हैं। पृथ्वीवासी पेंडोरा को अपना एक उपनिवेश बना लेते हैं। वो एक खास तरह की तकनीक सिंबायोसिस के सहारे पेंडोरा को एक्सप्लोर करने का काम करते हैं। इस दौरान पेंडोरा के मूलनिवासियों के साथ उनका युद्ध हो जाता है। इस बीच पृथ्वी से पेंडोरा पर गए कुछ डॉक्टर्स भी पेंडोरावासियों के इस विद्रोह में उनके साथ हो जाते हैं और अंत में पृथ्वीवासियों को वापस अपने ग्रह पर जाते हुए दिखाया जाता है। फिल्म का अंत यहीं पर हो जाता है।

Also Read: Tom Cruise Upcoming Movies: टॉप गन से लेकर मिशन इम्पॉसिबल, इस साल आ रही हैं टॉम क्रूज की ये बड़ी फिल्में – The Viral Posts

Mr. Nobody

ये फिल्म एक खास तरह के पैरालल यूनीवर्स के कॉन्सेप्ट पर बेस्ड है। फिल्म में एक बच्चे के माता पिता का तालाक हो जाता है। ऐसे में स्टेशन पर जब दोनों अलग हो रहे होते हैं। उस दौरान बच्चे को ये निर्णय लेना होता है कि उसे किसके साथ जाना है। अगर बच्चा मां के साथ रहता है, तो जिंदगी कुछ और होती है। वहीं अगर बच्चा पिता के साथ रहता, तो जीवन किसी और ढंग से आकार लेता। फिल्म में दोनों ही परिस्थितियों को दिखाया गया है। ये फिल्म साल 2009 में रिलीज हुई थी।

Tenet

इस फिल्म में आपको टाइम ट्रैवल का ऐसा दांव पेच देखने को मिलेगा, जिसे देखने के बाद आपका सिर चकरा जाएगा। इस फिल्म का निर्देशन क्रिस्टोफर नॉलन ने किया है।

Inception

इस फिल्म में उन चोरों की कहानी को दिखाया गया है, जो सपनों के अंदर जाकर चोरी करते हैं। इस फिल्म में इतने दांव पेच भरे पड़े हैं कि कई बार फिल्म आपके सिर के ऊपर से गुजरेगी। इस फिल्म का निर्देशन भी क्रिस्टोफर नोलन ने किया है। फिल्म की मुख्य भूमिका में लिओनार्डो डी कैपेरियो और टॉम हार्डी हैं।

Also Read: RRR Hindi OTT Release Date: इस तारीख को आ रही राजामौली की फिल्म (newsstate24.com)

1 thought on “Best Science Fiction Movies: हॉलीवुड की पांच बेहतरीन साइंस फिक्शन फिल्में, जिन्हें देखने के बाद चकरा जाएगा आपका सिर

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.