
Social Media
KK Net Worth in Hindi: मशहूर बॉलीवुड सिंगर KK का 53 साल की उम्र में निधन हो गया है। इस खबर के आने के बाद दुनिया भर में उनके चाहने वालों के बीच शोक का माहौल है। रिपोर्ट्स की मानें, तो केके कोलकाता में एक सिंगिंग कॉन्सर्ट में गए थे। अचानक कॉन्सर्ट के दौरान उनकी तबियत काफी खराब हो गई। इसके बाद उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका निधन हो गया। इस घटना के बाद पूरे बॉलीवुड जगत में मातम का माहौल है। उनके चाहने वाले इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे कि केके अब हमारे बीच नहीं रहे। बॉलीवुड की तमाम बड़ी हस्तियां उनके निधन पर शोक व्यक्त कर रही हैं। इसके अलावा कई बड़े कलाकार भी इस खबर को सुनकर स्तब्ध हैं।
KK Death
खुदा जाने, सच कह रहा है दीवाना दिल, झूम बराबर झूम, आंखों में तेरी अजब से अजब सी अदाएं जैसे कई गानों से मशहूर हुए केके ने करोड़ों दिलों पर राज किया। आज भले ही केके हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन उनके द्वारा गाए गाने हमेशा हमारे बीच जिंदा रहेंगे।
KK Biography in Hindi
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर KK का जन्म 23 अगस्त, 1968 को नई दिल्ली, भारत में हुआ था। उनका असली नाम Krishna Kumar Kunnath था। केके को बचपन से म्यूजिक से काफी लगाव था। छोटी उम्र में उन्हें किशोर कुमार काफी पसंद थे। उनके गाने वो काफी सुना करते थे। उनके इसी शौक ने उन्हें बॉलीवुड का एक मशहूर सिंगर बनाने का काम किया। आज दुनिया भर में उनके गानों को लोग काफी पसंद करते हैं।
KK Net Worth in Hindi
वहीं बात अगर KK की Net Worth की करें, तो कुछ रिपोर्ट्स के आधार पर लगभग 1 मिलियन डॉलर की संपत्ति है। केके की कमाई का एक बड़ा स्त्रोत म्यूजिक है। वह फिल्मों में गाना गाकर और बड़े-बड़े कॉन्सर्ट के जरिए पैसे कमाते हैं। कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो केके अपने एक म्यूजिक कॉन्सर्ट के लिए लगभग 8 से 10 लाख रुपये चार्ज करते थे।
KK Songs
केके द्वारा गाए गाने लोगों की जुबां पर कैद हैं। उनके द्वारा गाए खुदा जाने, सच कह रहा है दीवाना दिल, झूम बराबर झूम, आंखों में तेरी अजब से अजब सी अदाएं जैसे गानें हमेशा कालजयी बने रहेंगे। आज भले ही केके हमारे बीच नहीं, लेकिन उनकी अवाज हमेशा हमारे बीच जिंदा रहेगी।
4 thoughts on “KK Net Worth: एक सिंगिंग कॉन्सर्ट के लिए इतना चार्ज करते थे KK, जानिए कितनी थी Net Worth”