
Millie Bobby Brown Biography in Hindi Millie Bobby Brown Net Worth
Millie Bobby Brown Biography: नेटफ्लिक्स की लोकप्रिय टीवी सिरीज स्ट्रेंजर थिंग्स का चौथा सीजन 27 मई को रिलीज होने जा रहा है। सस्पेंस, थ्रिलर और साइंस फिक्शन से भरे इस शो का लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। Millie Bobby Brown Biography उनका ये इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। इस लोकप्रिय शो में मिली बॉबी ब्राउन ने शानदार भूमिका निभाई है। इसी वजह से आज दुनिया भर में स्ट्रेंजर थिंग्स की एलेवन यानी मिली बॉबी ब्राउन को हर कोई जानता है। इस अदाकारा ने छोटी सी उम्र में अपने अभिनय के दम पर करोड़ों लोगों को अपना दिवाना बनाया है। इसी कड़ी में आज हम मिली बॉबी ब्राउन और उनकी नेट वर्थ के बारे में जानेंगे।
Millie Bobby Brown Biography
मिल बॉबी ब्राउन का जन्म 19 फरवरी 2004 को स्पेन में हुआ था। वर्तमान समय में मिली की उम्र 18 साल है। उनकी मां का नाम केली ब्राउन और पिता का नाम रॉबर्ट ब्राउन है। मिली बॉबी ब्राउन को ब्राउन के निक नेम से भी जाना जाता है। वह एक लोकप्रिय ब्रिटिश एक्टर और मॉडल हैं।
साल 2016 में आई लोकप्रिय साइंस फिक्शन ड्रामा सिरीज ‘स्ट्रेंजर थिंग्स‘ में निभाए किरदार ‘एलेवन‘ से उन्हें दुनियाभर में काफी लोकप्रियता मिली। महज 13 साल की उम्र में उन्हें इस सिरीज में निभाई आउटस्टेंडिंग सपोर्टिंग एक्ट्रेस की भूमिका के चलते प्राइम टाइम इम्मी अवॉर्ड में उनका नाम नॉमिनेट हुआ। इसके अलावा मिली बॉबी ब्राउन का नाम साल 2016 में टाइम 100 में भी शुमार किया गया था।
वह इस लोकप्रिय मैग्जीन में शामिल होने वाले लोगों में अब तक की सबसे कम उम्र की शख्स हैं। इसके अलावा 20 अप्रैल 2018 में उनका नाम टाइम मैग्जीन में सबसे प्रभावशाली लोगों में भी शामिल किया गया। मिली बॉबी ब्राउन यूनिसेफ की गुडविल एंबेसडर भी हैं।
Millie Bobby Brown Net Worth
एक रिपोर्ट की मानें तो मिली बॉबी ब्राउन की कुल नेट वर्थ साल 2021 में 10 मिलयन यूएस डॉलर है। शुरुआत में मिली को हर एक एपीसोड के 10 हजार यूएस डॉलर मिलते थे। वहीं जैसे ही स्ट्रेंजर थिंग्स टीवी सीरीज की लोकप्रियता बढ़ी उसके बाद उन्हें हर एक एपीसोड के 30 हजार यूएस डॉलर मिलने लगे। वहीं साल 2020 में नेटफिलिक्स की मिस्टीरियस फिल्म के लिए उनकी 6.1 मिलियन यूएस डॉलर की सैलरी सेट की गई। इसके अलावा उन्हें एक बड़ी धनराशि यूनिसेफ गुडविल एम्बेस्डर बनने के बाद मिल रही है।
Millie Bobby Brown Films (Stranger Things)
स्ट्रेंजर थिंग्स के अलावा मिली बॉबी ब्राउन कई फिल्मों में भी दिख चुकी हैं। उन्होंने enola holmes, godzilla vs kong आदि फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाई है। इसके अलावा अपने अभिनय के दम पर मिली बॉबी ब्राउन को कई सम्मानित अवॉर्ड मिल चुके हैं। अब वो दोबारा स्ट्रेंजर थिंग्स के चौथे सीजन में नजर आने वाली हैं, जो कि 27 मई के दिन नेटफिलिक्स पर रिलीज होने जा रही है।
Millie Bobby Brown Stranger Things Season 4
स्ट्रेंजर थिंग्स का सीजन 4 का वॉल्यूम 1 कल यानी 27 मई के दिन रिलीज हो रहा है। ऐसे में मिली बॉबी ब्राउन फिर से स्ट्रेंजर थिंग्स में वापसी करते हुए दिखेंगी। आप नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन खरीदकर उन्हें दोबारा स्ट्रेंजर थिंग्स के सीजन 4 में देख सकते हैं।
4 thoughts on “Millie Bobby Brown Biography: एक एपिसोड के लिए इतना चार्ज करती हैं Strangers Things की एलेवन, जानिए कितनी है Net Worth”