
Social Media
Mirzapur Season 3 Release Date: मिर्जापुर सीजन 2 के बाद लंबे समय से लोग मिर्जापुर सीजन 3 का इंतजार कर रहे हैं। मिर्जापुर के पहले और दूसरे सीजन को लोगों का खूब प्यार मिला। गुड्डू, कालीन और मुन्ना भैया ने अपनी बेहतरीन अदाकारी के दम पर लाखों लोगों को अपना दिवाना बनाया। ऐसे में लोग मिर्जापुर के सीजन 3 को लेकर काफी उत्सुक देखे जा सकते हैं। इसके अलावा इंटरनेट पर मिर्जापुर सीजन 3 को लेकर कई फैन ध्योरीज भी चल रही हैं। इसी कड़ी में आइए जानते हैं कि कब मिर्जापुर सीजन 3 रिलीज हो सकती है।
Mirzapur Season 3 Release Date
मिर्जापुर सीजन 3 के रिलीज को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि 2022 के अंत महीने तक ये सीरीज अमेजन प्राइम पर रिलीज हो सकती है। हाल ही में कालीन भैया की पत्नी का किरदार प्ले करने वाली अभिनेत्री रसिका दुग्गल ने इस बात की जानकारी दी थी कि मिर्जापुर का सीजन 3 इसी साल अमेजन प्राइम पर रिलीज हो सकता है।
Mirzapur Season 3 Star Cast
मिर्जापुर सीजन 3 में हम लोगों को फिर से पंकज त्रिपाठी, अली फैजल, मुन्ना त्रिपाठी, श्वेता त्रिपाठी और रसिका दुग्गल देखने को मिल सकती हैं। सीरीज बनाने वाले मिर्जापुर सीजन 3 को पहले के मुकाबले और ज्यादा बढ़िया और नया बनाने की कोशिश में लगे हुए हैं, ताकि पहले और दूसरे सीजन की तरह तीसरे सीजन को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल सके।
Mirzapur Season 3 Fan Theory Plot
मिर्जापुर सीजन 2 के अंत में दिखाया गया है कि गुड्डू पंडित मुन्ना भैया को गोलियों से छलनी कर देते हैं। ऐसे में मिर्जापुर सीजन 3 को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें कुछ नया देखने को मिलेगा। हालांकि, सीजन 3 का प्लॉट क्या है? इस बारे में अभी तक किसी को कुछ भी नहीं पता।
2 thoughts on “Mirzapur Season 3 Release Date: इस दिन रिलीज हो सकती है मिर्जापुर 3, जानिए क्या हुआ है बड़ा एलान”