Netflix Confirms All of Us Are Dead Season 2

Social Media

Netflix Confirms All of Us Are Dead Season 2: नेटफ्लिक्स की लोकप्रिय टीवी सीरीज All of Us are Dead का Season 2 को Netflix ने Confirm कर दिया है। इस सीरीज का पहला सीजन देखने के बाद दर्शक लंबे समय से इसके दूसरे सीजन को लेकर सवाल कर रहे थे। हालांकि, नेटफ्लिक्स ने इसके दूसरे सीजन की पुष्टि कर दी है। जल्द ही इसका दूसरा सीजन नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा। हाल ही में ऑल ऑफ अस आर डेड का पहला सीजन नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुआ था। सीरीज रिलीज होने के बाद दुनिया भर में काफी लोकप्रिय हुई थी। लोगों ने इस सीरीज को काफी सराहा था।

ऑल ऑफ अस आर डेड प्लॉट

ऑल ऑफ अस आर डेड सीरीज एक जोम्बी सर्वाइवल बेस्ड सीरीज है। सीरीज में एक ऐसे वैज्ञानिक की कहानी को दिखाया गया है, जो अपने बच्चे को ताकतवर बनाने के लिए एक ऐसी दवा का इजात करता है, जिसके सेवन से वह जॉम्बी बन जाता है। धीरे-धीरे उसके संपर्क में आने के बाद पूरा शहर जोम्बी बन जाता है। इसके बाद पूरी सीरीज की कहानी उन छात्रों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो ज़ॉम्बी एपोकलिप्स में जिंदा रहने के लिए जूझते हैं। सीरीज में आपको जबरदस्त थ्रिलर, सस्पेंस और ड्रामा देखने को मिलेगा।

Also Read: Laal Singh Chaddha Release Date: Forest Gump से रोचक हो सकती है लाल सिंह चड्ढा, इस दिन होगी रिलीज – The Viral Posts

Netflix Confirms All of Us Are Dead Season 2

नेटफ्लिक्स ने ऑल ऑफ अस आर डेड सीजन 2 की घोषणा कर दी है। ऐसे में दर्शकों के मन में ये सवाल उठ रहा है कि इसका सीजन 2 कब तक आ सकता है। हालांकि, सीरीज का दूसरा सीजन कब रिलीज होगा। इसको लेकर अभी तक कोई एलान नहीं हुआ है। वहीं संभावना व्यक्त की जा रही है कि ऑल ऑफ अस आर डेड सीजन 2 साल 2023 में रिलीज हो सकता है।

Also Read: Best Science Fiction Movies: हॉलीवुड की पांच बेहतरीन साइंस फिक्शन फिल्में, जिन्हें देखने के बाद चकरा जाएगा आपका सिर – The Viral Posts

ऑल ऑफ अस आर डेड स्टार कास्ट

ऑल ऑफ अस आर डेड सीजन 1 की मुख्य भूमिका में Ji-hu Park, Chan-Young Yoon, Yi-Hyun Cho, Park Solomon, Kim bo-yoon, Lim Jae-Hyeok हैं।  ऐसे में सीजन 2 में भी आपको यही कलाकार देखने को मिलेंगे। 

Also Read: Prithviraj collection worldwide: 4 दिनों की कमाई जानकर लगेगा झटका – Prithviraj collection worldwide: You will be shocked to know the earnings of 4 days (newsstate24.com)

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.