Oscar 2022 Why will Smith slapped chris rock

Oscar 2022 Why will Smith slapped chris rock

Oscar 2022 Why will Smith slapped Chris Rock: हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता Will Smith को आज कौन नहीं जानता? आई एम लीजेंड, द पर्श्यूइट ऑफ हैप्पीनेस, मैन इन ब्लैक आदि कई फिल्मों में अपनी बेहतरीन अदाकारी के दम पर इस कलाकार ने करोड़ों लोगों को अपना दिवाना बनाया है। वहीं इन दिनों विल स्मिथ फिर से चर्चा में आ गए हैं। विल स्मिथ को King Richard फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का ऑस्कर मिला है। ऐसे में दुनियाभर में उनकी खूब चर्चा हो रही है। इस फिल्म में उन्होंने सरेना और वीनस विलियम के पिता किंग रिचर्ड की भूमिका निभाई है। वहीं दूसरी तरफ उन्होंने ऑस्कर समारोह में कुछ ऐसा किया, जिसकी चर्चा हर ओर हो रही है। इस दौरान विल स्मिथ ने ऑस्कर समारोह में कॉमेडियन Chris Rock को थप्पड़ जड़ दिया।

ऐसे में आप सभी के मन में ये सवाल आ रहा होगा कि आखिर विल स्मिथ ने क्यों कॉमेडियन क्रिस रॉक को थप्पड़ मारा? बता दें कि समारोह के शुरू होने से पहले कॉमेडियन क्रिस रॉक ने विल स्मिथ की पत्नी जेडा पिंकेट का मजाक बनाया था।

विल स्मिथ को क्रिस रॉक का ये मजाक पसंद नहीं आया और उन्होंने स्टेज पर जाकर क्रिस को एक जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। कार्यक्रम में क्रिस रॉक ने जेडा पिंकेट के छोटे बालों के ऊपर टिप्पड़ी की थी।

जेडा पिंकेट के ऊपर की गई ये टिप्पड़ी विल स्मिथ को पसंद नहीं आई। यही एक बड़ी वजह रही, जिसके चलते उन्होंने गुस्से में क्रिस रॉक को मंच पर जाकर थप्पड़ जड़ दिया।

1 thought on “Oscar 2022: आखिर विल स्मिथ ने कॉमेडियन क्रिस रॉक को क्यों जड़ा थप्पड़?

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.