
Social Media
Stranger Things Season 4 Release Date: स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 4 का दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। उनका ये इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। Stranger Things Season 4 Release Date स्ट्रेंजर थिंग्स थिंग्स सीजन 4 के नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 3 साल 2019 के जुलाई महीने में रिलीज हुआ था। उस दौरान ये सीजन दर्शकों को खूब पसंद आया था। हालांकि, सीरीज सीजन के अंत में जिम हॉपर को लेकर एक सस्पेंस छोड़ती है। ऐसे में स्ट्रेंजर थिंग्स का सीजन 4 दर्शकों की इसी जिज्ञासा को शांत करने का काम करेगा। इसी कड़ी में आइए जानते हैं Stranger Things Season 4 में हमें क्या देखने को मिल सकता है?
Stranger Things Plot
स्ट्रेंजर थिंग्स में हॉकिन्स शहर की कहानी को दिखाया गया है, जहां पर अजीबोगरीब घटनाएं होती हैं। इसी सिलसिले में शहर का एक लड़का विल बायर्स रहस्यमय ढंग से गायब हो जाता है। ढूंढने पर पता चलता है कि कुछ रहस्यमयी जीवों ने शहर के भीतर एक नया डायमेंशन बना लिया है। आगे क्या होता है उसे जानने के लिए आपको सीरीज देखनी होगी। सीरीज में आपको डस्टिन और स्टीव की जोड़ी खूब पसंद आएगी। इसमें आपको सस्पेंस, थ्रिलर, साइंस फिक्शन, एंटरटेनमेंट से लेकर कॉमेडी हर चीज देखने को मिलेगी।
Also Read: Avatar 2 Release Date: अवतार 2 का इंतजार हुआ खत्म, इस दिन रिलीज होगी फिल्म – The Viral Posts
Stranger Things Season 4 Release Date Netflix
स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 4, 27 मई के दिन रिलीज होने जा रहा है। स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 4, 2 वॉल्यूम में रिलीज होगा। इसका पला वॉल्यूम 27 मई और दूसरा वॉल्यूम 1 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। ऐसे में जो दर्शक लंबे समय से स्ट्रेंजर थिंग्स के इस सीजन का इंतजार कर रहे थे। उनका ये इंतजार अब खत्म होने जा रहा है।
Stranger Things Season 4 Plot
स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 4 की कहानी की शुरुआत वहां से शुरू होगी, जहां पर सीजन 3 का अंत हुआ था। इस सीजन में हमें डेमोग्रोर्गन के नए रहस्यमयी पहलू देखने को मिल सकते हैं। सीजन में स्टीव और डस्टिन की जोड़ी फिर से रोमांच करते नजर आएगी। हालांकि, पूरे सीजन में कैसा सस्पेंस, ड्रामा और थ्रिलर छुपा हुआ है। वह तो सीरीज के चौथे सीजन के रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा।
Stranger Things Season 4 Star Cast
सीरीज में पहले की तरह ही मुख्य भूमिका में मिली बॉबी ब्राउन (Millie Bobby Brown), डेविड हार्बर (David Harbour), विनोना राइडर (Winona Ryder), गेटन मोटाराजो (Gaten Matarazzo), जो कीरी (Joe Keery) नजर आएंगे। सीरीज का डायरेक्शन डफर ब्रदर्स ने किया है।
Where To Watch Stranger Things Season 4
आप नेटफ्लिक्स पर स्ट्रेंजर थिंग्स के चौथे सीजन को देख सकते हैं। हालांकि, नेटफ्लिक्स पर स्ट्रेंजर थिंग्स को देखने के लिए सबसे पहले आपको इसका सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा। अगर आपके पास नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन नहीं है, तो इस स्थिति में आप अपने दोस्तों से उनकी आईडी और पासवर्ड कुछ समय के लिए लेकर स्ट्रेंजर थिंग्स को उनके अकाउंट पर देख सकते हैं।
4 thoughts on “Stranger Things 4 Release Date: डेमोग्रोर्गन की दुनिया में गोते लगाएगा स्ट्रेंजर थिंग्स का सीजन 4, जानें कब होगा रिलीज”