
Tom Cruise Upcoming Movies in Hindi Top Gun Maverick Release Date
Tom Cruise Upcoming Movies: हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता टॉम क्रूज को आज हर कोई जानता है। अपने दमदार अभिनय और गुड लुक्स के जरिए इस कलाकार ने पूरी दुनिया में करोड़ों लोगों को अपना दिवाना बनाया है। Tom Cruise Upcoming Movies इस कारण विश्वभर में टॉम क्रूज की एक बड़ी फैन फॉलोविंग है। शायद यही एक बड़ी वजह है, जिसके चलते दुनियाभर में इस कलाकार की गिनती चुनिंदा एक्टरों में की जाती है। इसी वजह से टॉम क्रूज की फिल्मों का उनके चाहने वालों के बीच बेसब्री से इंतजार रहता है। इसी सिलसिले में आज हम आपको टॉम क्रूज की उन चुनिंदा फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आने वाले समय में रिलीज होंगी। आइए जानते हैं इनके बारे में –
Top Gun: Maverick Release Date
टॉम क्रूज की टॉप गन मेवरिक इसी साल 2022 में 27 मई के दिन रिलीज होने जा रही है। दुनिया भर में दर्शक लंबे समय से इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे। उनका ये इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। Tom Cruise Upcoming Movies ये फिल्म पूरी तरह एक्शन, थ्रिलर और ड्रामा से भरपूर है। फिल्म में Tom Cruise के साथ Jennifer connelly और Miles Teller मुख्य भूमिका में हैं।
Mission Impossible – Dead Reckoning Part One
टॉम क्रूज की मिशन इम्पॉसिबल डेड रैकोनिंग पार्ट वन का उनके फैंस को लंबे समय से इंतजार है। हालांकि, उनकी ये फिल्म अगले साल 2023 में 14 जुलाई को रिलीज होगी। इस फिल्म का डायरेक्शन Christopher McQuarrie कर रहे हैं। फिल्म में Tom cruise के साथ Rebecca Ferguson और Shea Whinghan मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
Luna Park (Tom Cruise Upcoming Movies)
टॉम क्रूज की इस फिल्म के रिलीज डेट का अभी तक कोई एलान नहीं हुआ है। फिल्म अभी डेवलपमेंट के दौर से गुजर रही है। लूना पार्क एक साइंस फिक्शन फिल्म है। फिल्म में कुछ ऐसे शातिर लोगों की कहानी को दिखाया जाएगा, जो चांद पर से ऊर्जा के स्त्रोत की चोरी करते हैं। उम्मीद की जा सकती है कि ये फिल्म जल्द ही दर्शकों को देखने को मिलेगी। Tom Cruise Upcoming Movies
Also Read: Avatar 2 Release Date: अवतार 2 का इंतजार हुआ खत्म, इस दिन रिलीज होगी फिल्म – The Viral Posts
Mission Impossible 8
टॉम क्रूज की मिशन इम्पॉसिबल साल 2024 में 28 जून के दिन रिलीज होगी। इस फिल्म में आपको सस्पेंस, थ्रिलर, ड्रामा के साथ साथ कई और चीजें भी देखने को मिलेंगी। Tom Cruise Upcoming Movies
3 thoughts on “Tom Cruise Upcoming Movies: टॉप गन से लेकर मिशन इम्पॉसिबल, इस साल आ रही हैं टॉम क्रूज की ये बड़ी फिल्में”