Comedy Jokes in Hindi

Comedy Jokes in Hindi

Santa Banta Jokes: आपको हंसाने के लिए आज हम संता बंता के कुछ मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं। Santa Banta Jokes जीवन में हंसते रहने से तनाव दूर हो जाता है। इस कारण कई शारीरिक बीमारियों से व्यक्ति को छुटकारा मिलता है। इसी कड़ी में चलिए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का ये सिलसिला…

पप्पू – मम्मी एडमिशन फॉर्म में आईडेंटिफिकेशन मार्क क्या लिखूं?

मम्मी – हाथ में मोबाइल लिख दे।

पत्नी – सुनो जी बाहुबली अच्छी है देख लो।

पति व्हाट्सएप चलाता हुआ बाहर गैलरी में चला गया।

पत्नी – अंदर आजाओ मैंने बाहुबली बोला है। बाजूवाली नहीं।

संता घबराया हुआ पुलिस स्टेशन जा रहा था…

संता – मैं गिरफ्तार होने जा रहा हूं।

बंता – क्यों भाई, तुमने क्या किया?

संता – मैंने अपनी बीवी के सर पर जोर से डंडा मार दिया था।

बंता – तो वो मर गई क्या?

संता – नहीं बच गई और अब वो मुझे नहीं छोड़ेगी।

प्लम्बर – सर, नल ठीक हो गया है। लेबर चार्ज 800 रुपए हो गए।

इंजीनियर – अरे 1 घंटे की इतनी फीस तो मेरी भी नहीं है।

प्लम्बर – सर, जब मैं इंजीनियर था तो मेरी भी नहीं थी।

Also Read: Viral Jokes: जब पत्नी को अपने कपड़े डोनेट करने का मन किया, फिर पति ने किया कुछ ऐसा… पढ़िए मजेदार चुटकुले – The Viral Posts

संता – यार बता I am going का मतलब क्या होता है?

बंता – मैं जा रहा हूं।

संता – ऐसे कैसे जाओगे? मैं ये सवाल 20 लोगों से पूछ चुका हूं।
सब चले जाने की बात करते हैं जवाब बताकर जाओ।

पत्नी – हाय राम…! आपके सर से खून क्यों निकल रहा है?

पति – अरे मेरे दोस्त ने ईंट मार दी।

पत्नी – आप भी मार देते… आपके हाथ में कुछ नहीं था क्या?

पति – मेरे हाथ में उसकी बीवी का हाथ था।

Also Read: Viral Jokes: जब पत्नी को अपने कपड़े डोनेट करने का मन किया, फिर पति ने किया कुछ ऐसा… पढ़िए मजेदार चुटकुले – The Viral Posts

जज- तुम्हे गिरफ्तार क्यों किया गया ?
सरदार- पता नहीं … भाई मैं तो सुबह सुबह शॉपिंग कर रहा था .. और मुझे गिरफ्तार किया गया ?
जज- अच्छा लेकिन ये तो कोई गुनाह नहीं हुआ!
सरदार- हां मैं भी कब से इन्हें यही समझाने की कोशिश कर रहा हूं।
जज- आप सुबह कब शॉपिंग कर रहे थे? 
सरदार- जी दुकान खुलने से पहले।

एक आदमी किसी कॉलेज के टॉयलेट में गया, अंदर टॉयलेट सीट पर बैठा तो दीवार पर लिखा हुआ देखा,
“इतना जोर अगर पढाई में लगाता तो, तू आज किसी अच्छी सीट पर बैठा होता।

एक गांव में बिजली आनी थी…!
लोग खुश होकर नाच रहे थे! एक कुत्ता भी नाचने लगा…!
किसी ने पूछा- तू क्यूँ नाच रहा है…?
कुत्ता बोला- खंबे भी तो लगेंगे

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.