Comedy Jokes in Hindi

Comedy Jokes in Hindi

Comedy Jokes in Hindi: जीवन में हंसना बहुत जरूरी है। हंसता व्यक्ति सभी लोगों को आकर्षित करने का काम करता है। डॉक्टरों की मानें तो हंसने से व्यक्ति की गंभीर से गंभीर बीमारियां भी जल्द ठीक हो जाती हैं। Comedy Jokes in Hindi इसी वजह से डॉक्टर्स सबको दिल खोलकर हंसने की सलाह देते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आपकी हंसी नहीं रुकेगी।

Comedy Jokes in Hind

लड़का- तुम बहुत खूबसूरत हो।
लड़की- ओह जानू।
लड़का- तुम तो बिल्कुल परियों जैसी हो।
लड़की- सच में?
लड़का- हां।
लड़की- और क्या कर रहे हो अभी?
लड़का- मजाक।

Also Read: Latest Jokes in Hindi: जब लड़की ने बॉयफ्रेंड से कहा जल्दी खिड़की से कूदो पापा आ रहे हैं… – The Viral Posts

लड़की- स्टेशन तक के कितने पैसे लोगे…?

रिक्शावाला- मैडम बीस रुपये…!

लड़की (हैरान सा मुंह बनाते हुए)- स्टेशन के बीस रुपये…?

रिक्शावाला – हां मैडम, स्टेशन पूरा दो किलोमीटर है यहां से…!

लड़की (हाथ से इशारा करते हुए) ये तो रहा स्टेशन…!

रिक्शावाला-  मैडम हाथ पीछे कर लो, कही रेल के नीचे ना आ जाए…!

Funny Jokes in Hindi

बहू अपने ससुर से- बाबू जी इलाइची खत्म हो गई है, आप आते हुए ले आएंगे ससुर।

बेटा इलाइची तुम्हारी सास का नाम है और हमारे घर में बड़ों का नाम नहीं लिया जाता 

बहू- जी ठीक है मैं आगे से ध्यान रखूंगी… अगली बार … 

बहू- पिता जी मां जी खत्म हो गई है , बाज़ार से लेते आना

Also Read: Santa Banta Jokes in Hindi: जब संता अपनी गर्लफ्रेंड के पिता से मिलने गया, पढ़िए मजेदार चुटकुले – The Viral Posts

भिखारी- बाबूजी एक रुपया दे दो ,भगवान आपका भला करेगा।
बाबूजी- एक रुपये से क्या होगा इस महंगाई के जमाने में।
भिखारी- मैं आदमी की हैसियत देखकर ही मांगता हूं।

Girlfriend Boyfriend Jokes in Hindi

बॉयफ्रेंड- जानू कहां गायब थी 3 घंटे से?
गर्लफ्रेंड- मॉल गई थी बेबी, शॉपिंग करने।
बॉयफ्रेंड- अच्छा जानू, क्या-क्या लिया?
गर्लफ्रेंड- बेबी, एक हेयर बैंड और 45 सेल्फी।

Viral Jokes in Hindi

जब कोई सुबह-सुबह आवाज लगाने से भी न उठे तो
उसको उठाने का एक नया तरीका लाया गया है।
उसके कान में जाकर धीरे से कह दो
तेरे पापा तेरा मोबाइल चेक कर रहे हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.