Husband Wife Jokes in Hindi

Social Media

Funny Jokes in Hindi: जीवन में हंसना बहुत जरूरी है। हंसता व्यक्ति सभी लोगों को आकर्षित करने का काम करता है। Funny Jokes in Hindi डॉक्टरों की मानें तो हंसने से व्यक्ति की गंभीर से गंभीर बीमारियां भी जल्द ठीक हो जाती हैं। इसी वजह से डॉक्टर्स सबको दिल खोलकर हंसने की सलाह देते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आपकी हंसी नहीं रुकेगी।

Also Read: Santa Banta Jokes in Hindi: जब संता अपनी गर्लफ्रेंड के पिता से मिलने गया, पढ़िए मजेदार चुटकुले – The Viral Posts

Funny Jokes in Hindi

जब शादी के 5 साल बाद… वैलेंटाइन डे के दिन पति-पत्नी के लिए सफेद गुलाब लाया 
पत्नी- ये क्या सफेद गुलाब? 
वैलेंटाइन पर तो रेड रोज देते हैं ना? 
पति- अब जिंदगी में प्यार से ज्यादा शांति की जरूरत है।

डॉक्टर- क्या बात है? 
चिंटू- जी कुत्ते ने काट लिया है।
डॉक्टर- तुमने बाहर बोर्ड पर लिखा नहीं पढ़ा, मरीज देखने का समय केवल सुबह 8 से 11 बजे तक है और तुम 1 बजे आए हो।

Latest Jokes in Hindi

चिंटू खूबसूरत लड़की का हाथ पकड़कर बोला…
चिंटू- आई लव यू। तुम दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की हो।
लड़की- अच्छा, पर तुम्हारे पीछे मुझसे भी ज्यादा खूबसूरत लड़की खड़ी है।
पर अब मैं ये डायमंड रिंग किसको दूं?
तभी लड़की भी झट से बोल पड़ी- लो, अब क्या मैं अपने जानू से मजाक भी नहीं कर सकती क्या !!!

Also Read: Hindi Chutkule: जब टीचर ने स्टूडेंट से पूछा ‘अगर कोई स्कूल के सामने बम रख जाए, तो तुम क्या करोगे?’ – The Viral Posts

Husband Wife Jokes in Hindi

पंडित जी ने कुंडली मिलाई…36 के 36 गुण मिल गए…
लड़के वालों ने मना कर दिया.लड़की वाले हैरान हो कर पूछने लगे…जब सारे गुण मिलते हैं तो आप मना क्यों कर रहे हैं…?
लड़के वाले- हमारा लड़का बिल्कुल लफंगा है. अब क्या बहू भी उस जैसी ले आएं…!!!

औरत (दुकानदार से)- भैया लाल मिर्च देना।
दुकानदार चिल्लाया- अरे हरी मिर्च देना जरा!
औरत- भाई साहब मैंने लाल मिर्च मांगी है हरी मिर्च नहीं  
दुकानदार- अरे हरी मिर्च ला रे जल्दी!
औरत (गुस्से में )- भैया मुझे लाल मिर्च लेनी है, आप बार-बार हरी मिर्च क्यों चिल्ला रहे हैं?
दुकानदार (मुस्कुराते हुए)- अरे मैडम नाराज न होएं, लाल मिर्च ही दे रहा हूं, हरी तो लड़के का नाम है।

जब शहर में हेलमेट लगाना हुआ अनिवार्य. 
यह खबर सुनकर पत्नी ने अलमारी खोली और बोली- हे भगवान… 
अब इतने सारे मैचिंग के हेलमेट खरीदने पड़ेंगे… 
पति ने एक्टिवा बेच दी।

1 thought on “Funny Jokes in Hindi: जब चिंटू को कुत्ते ने काट लिया…, पढ़िए धमाकेदार चुटकुले

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.