Hindi Chutkule

Hindi Chutkule

Funny jokes in Hindi: जीवन में सकारात्मक व्यक्तित्व सभी को आकर्षित करने का काम करता है। हालांकि, आपके जीवन में सकारात्मकता तब आती है, जब आप दिल खोलकर हंसते हैं। इसी कड़ी में आपको हंसान के लिए आज हम कुछ ऐसे Funny jokes in Hindi लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे।

होटल में पप्पू लड़की के सामने रखी कोल्ड ड्रिंक पीकर बोला- ऐसे उदास क्यों बैठी हो यार?

लड़की बोली- आज का दिन बहुत बुरा है।

सुबह ब्यॉयफ्रेंड से झगड़ा हो गया।

रास्ते में कार खराब हो गई।

ऑफिस पहुंचा तो बॉस ने नौकरी से निकाल दिया।

अब सुसाइड के लिए कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाया था, वो भी तूने पी ली।

यह सुन बेहोश…लड़की तो गई, साथ में जान भी चली गई।

संता और बंता दोनों भाई एक ही क्लास में पढ़ते थे।

टीचर- तुम दोनों ने अपने पापा का नाम अलग-अलग क्यों लिखा?

Also Read: Hindi Chutkule: खूबसूरत लड़की के मुंह में थर्मामीटर रख देहाती डॉक्टर बोला…, पढ़िए मजेदार चुटकुले – The Viral Posts

Funny jokes in Hindi

संता- मैडम फिर आप कहोगे नक़ल मारी है, इसीलिए।

संता की अपने मास्टर से खूब हुयी लड़ाई।

मास्टर ने की फिर संता की खूब पिटाई।

संता का खून खौल उठा।

वो जा पहुंचा कब्रिस्तान और,

मास्टर की फोटो पर माला टाँग कर लिख आया –

COMING SOON This Great Person!!

Also Read: Viral Jokes in Hindi: जब संता घबराकर गिरफ्तार होने पुलिस स्टेशन जानें लगा…, फिर जो हुआ – The Viral Posts

एक छोटा बच्चा बहुत देर से घर के बहार खड़ा दरवाजे की घंटी बजाने की कोसिस कर रहा था,
तो एक बूढ़ा आदमी आया और बोला..
बूढ़ा आदमी- क्या कर रहे हो बेटा..
बच्चा- यह घंटी बजाना चाहता हूँ..
बूढ़ा आदमी (घन्टी बजाके) : ये लो बज गयी, अब क्या है..?
बच्चा- अब भागो…!

Latest jokes in Hindi

जज- तुम्हे गिरफ्तार क्यों किया गया ?
सरदार- पता नहीं … भाई मैं तो सुबह सुबह शॉपिंग कर रहा था .. और मुजे गिरफ्तार किया गया ?
जज- अच्छा लेकिन यह तो कोई गुनाह नहीं हुआ !
सरदार- हां मैं भी कब से इन्हें यही समझाने की कोशिश कर रहा हूं।
जज- आप सुबह कब शॉपिंग कर रहे थे? सरदारः जी दुकान खुलने से पहले।

हरीश- तुम्हारी आंख क्यों सूजी हुई है ?
पप्पू- कल मैं अपनी पत्नी के जन्मदिन पर केक लाया था।
हरीश- लेकिन इसका आंख सूजने से क्या संबंध है?
पप्पू- मेरी पत्नी का नाम तपस्या है लेकिन केक वाले बेवकूफ दुकानदार ने लिख दिया “हैप्पी बर्थडे समस्या”!

Also Read: Viral Jokes: भिखारी ने औरत से मांगी भीख उसके बाद जो हुआ वो पढ़कर हंस हंस हो जाएंगे लोट-पोट – Articles Daily (articlesdailyonline.com)

1 thought on “Funny jokes in Hindi: जब संता की मास्टर से खूब लड़ाई हुई…

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.