
Hindi Chutkule
Hindi Chutkule: जीवन में हंसना बहुत जरूरी है। Hindi Chutkule हंसता व्यक्ति सभी लोगों को आकर्षित करने का काम करता है। डॉक्टरों की मानें तो हंसने से व्यक्ति की गंभीर से गंभीर बीमारियां भी जल्द ठीक हो जाती हैं। इसी वजह से डॉक्टर्स सबको दिल खोलकर हंसने की सलाह देते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आपकी हंसी नहीं रुकेगी।
Hindi Chutkule Fuuny Jokes
पप्पू – पिताजी कोई बाहर दरवाजे पर आया है।
पिता जी – कौन है?
बच्चा – जी कोई मूंछ वाला है।
पिताजी – कह दो नहीं चाहिए।
टीटी ने प्लेटफॉर्म पर पप्पू को पकड़ लिया…
टीटी – टिकट कहां है तुम्हारा दिखाओ?
पप्पू – पर मैं तो ट्रेन से आया ही नहीं।
टीटी – क्या सबूत है?
पप्पू – मेरे पास टिकट नहीं है यही सबूत है।
बेटा – पापा कार की चाबी दो, कॉलेज जाना है फंक्शन है।
पापा – क्यों?
बेटा – 10 लाख की गाड़ी में जाऊंगा तो शान बढ़ेगी।
पापा – ये लो 10 रुपए, 30 लाख की बस में जाएगा, तो ज्यादा शान बढ़ेगी।
Teacher Student Jokes Chutkule
टीचर – अगर कोई स्कूल के सामने बम रख जाए,
तो तुम क्या करोगे?
छात्र – एक-दो घंटे देखेंगे,
अगर कोई ले जाता है, तो ठीक है
वरना स्टाफ रूम में रख देंगे।
पप्पू एक बैंक में गया और बोला –
मुझे एक ज्वाइंट अकाउंट खुलवाना है!
बैंक मैनेजर – किसके साथ?
पप्पू – जिसके अकाउंट में खूब सारा पैसा हो।
बैंक मैनेजर (गार्ड से) – धक्के मारकर बाहर निकालो इसको।
अध्यापक – ‘भाईचारा’ शब्द का प्रयोग करते हुए कोई वाक्य बनाओ।
चिंटू – मैंने दूध वाले से पूछा, तुम दूध इतना महंगा
क्यों बेचते हो तो वह बोला भाई चारा महंगा हो गया है!
मैडम – जो बेवकूफ है वो खड़ा हो जाए
पप्पू खड़ा हो गया।
मैडम – तुम बेवकूफ हो?
पप्पू – नहीं मैडम आप अकेली खड़ी थी मुझे
अच्छा नहीं लगा।