
Latest Hindi Jokes
जीवन में सकारात्मक व्यक्तित्व सभी को आकर्षित करने का काम करता है। हालांकि, आपके जीवन में सकारात्मकता तब आती है, जब आप दिल खोलकर हंसते हैं। इसी कड़ी में आपको हंसान के लिए आज हम कुछ ऐसे Hindi Chutkule लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे।
खूबसूरत लड़की के मुंह में थर्मामीटर रख देहाती डॉक्टर बोला…
डॉक्टर- कुछ देर तक चुपचाप रहना है…
यह देख लड़की का प्रेमी बाला…
यह कितने की चीज़ है और कहां मिलती है।
संता और बंता दोनों भाई एक ही क्लास में पढ़ते थे…
टीचर- तुम दोनों ने अपने पापा का नाम अलग-अलग क्यों लिखा?
संता- मैडम फिर आप कहोगे नक़ल मारी है, इसीलिए…
बैंक मैनेजर- कैश खत्म हो गया है कल आना।
रामू- लेकिन मुझे मेरे पैसे अभी चाहिए।
मैनेजर- देखिए आप गुस्सा मत करिए, शांति से बात कीजिए।
रामू- ठीक है बुलाओ शांति को, आज तो मैं उसी से बात करूंगा।
चिंटू सुबह सुबह मंदिर गया…
बाबा- बेटा 10 रूपये दे दे…
चिंटू ने 10 रूपये दे दिए…
बाबा- बाबा तुझसे खुश हुआ बच्चा, मांग क्या मांगता है?
चिंटू- 20 रूपये दे दे, बाबा बेहोश।
पत्नी- सुनो, मेरा भी फेसबुक पर अकाउंट बना दो।
पति- तुम्हें फेसबुक चलानी आती है?
पत्नी- आप चलना मैं पीछे बैठ जाउंगी।
Also Read: Latest Jokes in Hindi: जब संता ने बंता से पूछा बताओ छिपकली दीवार पर क्यों चलती है? – The Viral Posts
मरीज डॉक्टर से- डॉक्टर साहब आपने जो पर्ची के पीछे दवाई लिखी थी, वो पूरे शहर में कही नहीं मिल रही।
डॉक्टर- अरे भाई, वो तो मैं अपना पैन चला कर चेक कर रहा था।
बबलू- अरे यार, मैं जो भी काम शुरू करता हूं मेरी पत्नी हर बार बीच में आ जाती है।
चकलू- तू ट्रक चला कर देख, शायद किस्मत साथ दे दे।
2 thoughts on “Hindi Chutkule: खूबसूरत लड़की के मुंह में थर्मामीटर रख देहाती डॉक्टर बोला…, पढ़िए मजेदार चुटकुले”