
Husband Wife Jokes in Hindi
Husband Wife Jokes in Hindi: जीवन में हंसना बहुत जरूरी है। हंसता व्यक्ति सभी लोगों को आकर्षित करने का काम करता है। Husband Wife Jokes in Hindi डॉक्टरों की मानें तो हंसने से व्यक्ति की गंभीर से गंभीर बीमारियां भी जल्द ठीक हो जाती हैं। इसी वजह से डॉक्टर्स सबको दिल खोलकर हंसने की सलाह देते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आपकी हंसी नहीं रुकेगी।
पति – पत्नी को मूवी देखने जाना था।
घर के बाहर पति काफी देर से इंतजार कर रहा था।
पति (चिल्लाते हुए) – अरे और कितनी देर लगाओगी?
पत्नी (गुस्से में) – चिल्ला क्यों रहे हो? एक घंटे से कह रही हूं कि पांच
मिनट में आ रही हूं। समझ में नहीं आता।
लड़की सरकारी दफ्तर गई और बोली –
हेलो भैया, मुझे इनकम सर्टिफिकेट बनवाना है।
चपरासी – बाबू से जाकर मिल लो।
लड़की ने तुरंत अपने ब्वॉयफ्रेंड को फोन लगाया और बोली –
बाबू तुमने बताया नहीं तुम इनकम सर्टिफिकेट भी बना लेते हो।
पत्नी – अगर मैं तुम्हें छोड़कर चली गई, तो तुम क्या करोगे?
पति – मैं तो पागल हो जाऊंगा।
पत्नी – मतलब दूसरी शादी तो नहीं करोगे?
पति – पागल कुछ भी कर सकता है।
रमेश – तुम इस ऑफिस में कब से काम कर रहे हो?
सुरेश – जब से बॉस ने मुझे नौकरी से निकालने की धमकी
दी है।
दादा – बेटा अंदर से जरा मेरे दांत लेकर आना।
पप्पू – पर दादू अभी तो रोटी भी नहीं बनी?
दादा – अबे रोटी को मार गोली सामने वाली पड़ोसन
को स्माइल देनी है।
पार्टी में सुंदर लड़की से हंस-हंसकर बातें कर रहे
पति के पास पत्नी आई और बोली…
पत्नी – चलिए घर पर आपको मूव लगा देती हूं।
पति – पर मुझे चोट कहां लगी है?
पत्नी – अभी हम घर भी कहां पहुंचे हैं?
संता – कहां है बंता?
बंता – गैलरी में बैठा हूं और तू कहां है?
संता – मैं फाइल मैनेजर में बैठा हूं।
1 thought on “Husband Wife Jokes in Hindi: पति-पत्नी के ये मजेदार चुटकुले कर देंगे आपको हंसा-हंसाकर लोटपोट”