Husband Wife Jokes in Hindi

Social Media

Husband Wife Jokes in Hindi: जीवन में हंसना बहुत जरूरी है। हंसता व्यक्ति सभी लोगों को आकर्षित करने का काम करता है। डॉक्टरों की मानें तो हंसने से व्यक्ति की गंभीर से गंभीर बीमारियां भी जल्द ठीक हो जाती हैं। इसी वजह से डॉक्टर्स सबको दिल खोलकर हंसने की सलाह देते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आपकी हंसी नहीं रुकेगी।

Husband Wife Jokes in Hindi

पंडित जी ने कुंडली मिलाई…36 के 36 गुण मिल गए…
लड़के वालों ने मना कर दिया.लड़की वाले हैरान हो कर पूछने लगे…जब सारे गुण मिलते हैं तो आप मना क्यों कर रहे हैं…?
लड़के वाले- हमारा लड़का बिल्कुल लफंगा है. अब क्या बहू भी उस जैसी ले आएं…!!!

एक गंजा आदमी बस से उतर रहा था।
उसे पीछे से धक्का लगा।
गंजे आदमी ने कहा- क्यों भाई सिर पर चढ़े जा रहे हो।
दूसरे आदमी ने कहा- नहीं भाई, आपके सिर पर चढ़कर फिसलना नहीं है।

Also Read: Husband Wife Jokes: जब मिंकू की पत्नी ने उसको घर से बाहर निकाल दिया… – The Viral Posts

Latest Jokes in Hindi

दमाद- आज से मैं रोटी नहीं चावल खाऊंगा।
सास- ऐसा क्यों?
दमाद- मोहल्ले वालों के ताने सुनकर थक गया हूं। रोज कहते हैं कि ससुराल वालों की रोटी तोड़ता हूं।

Santa Banta Jokes in Hindi

सुहागरात को संता अपनी बीवी की गोद में लेटा था…
संता- अगर मैं मर गया तो?
मिंकी- ऐसा मत कहो जानू।
संता- अगर मैं मर गया तो क्या तुम तुरंत शादी करोगी?
मिंकी- नहीं तुरंत नहीं, 2 -3 महीने तो रुकना पड़ेगा नहीं तो लोग क्या कहेंगे??
बेचारा संता अभी भी सदमे में है !!!

Also Read: Comedy Jokes in Hindi: जब भिखारी ने बाबू जी से 1 रुपया मांगा, आगे जो हुआ जानकार हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे आप – The Viral Posts

Viral Jokes in Hindi

मृत्यु के बाद भी,
FACEBOOK
WHATSAPP
मेसेज पढ़ना हो तो…..

“नेत्रदान करे”
??

“जिंदगी के साथ भी,
जिंदगी के बाद भी”

Majedar Chutkule

पत्नी बाजार से(फ़ोन पर) : अजी, मैं अब बाज़ार आयी हूँ ख़रीदारी करने। आप को कुछ चाहिए क्या?

पति: हाँ… मुझे जीवन का अर्थ चाहिए।
जीवन सार्थक कैसे होता है ये चाहिए।
आत्मा की शांति चाहिए।
मुझे अपना अस्तित्व ढूँढना है।

पत्नी असमंजस होके (थोड़ी चुप्पी के बाद) : ठीक है ठीक है, कौन सी लाऊँ?
रॉयल स्टेग या बिलेण्डर प्राइड??

Also Read: आखिर क्‍या है क्‍वाड की बड़ी रणनीति,क्‍या चीन को मिलेगी बड़ी चुनौती, (newsstate24.com)

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.