IPL Jokes 2022

IPL Jokes 2022

IPL 2022 के शुरुआत के साथ ही जहां एक तरफ वानखेड़े स्टेडियम में छक्के-चौकों की बारिश होगी, वहीं दूसरी तरफ आपके व्हाट्सएप्प, फेसबुक, एसएमएस के जरिए IPL के ऊपर बेहतरीन जोक्स की भी बारिश होगी। आज हम आपके लिए लेकर आए हैं, IPL से संबंधित नए और टॉप ट्रेंडिंग जोक्स, जो आपको हंसी से लोट-पोट कर देंगे। The Viral Posts पर आपको एक से बढ़कर एक नए और बेहतरीन आईपीएल जोक्स पढ़ने को मिलेंगे। मैच के साथ-साथ जीवन में हंसी के तड़के लगते रहने चाहिए। इसलिए आपको आईपीएल के ऊपर ट्रेंडिंग और इन बेहतरीन जोक्स कलेक्शन को जरूर पढ़ना चाहिए. IPL Jokes 2022, IPL Jokes In Hindi, RCB Jokes

भाया हमरा इक ठो सवाल है –
ई ससुरा क्रिकेट मा काहें कहते हैं
“Catch पकड़ो – Chatch पकड़ो“
जबकि “Catch” और “पकड़ो”
दोनों का एकै मतलब हैं.
बड़ा कनफूजन है यह गोला पर

IPL में CSK के बॉलर से पछो –
दुःख क्या होता है?
विकेट बॉलर लेता है और कमेंट्री करने
वाले बोलते हैं –
धोनी की रणनीति काम आई,
धोनी जानते हैं विकेट कैसे लेना हैं.

आईपीएल मार्च-अप्रैल महीने में शुरू
इसलिए होता हैं –
ताकि लोग गेंहूँ बेचकर
आईपीएल पर सट्टा लगा सकें.

Read More: Viral Jokes: भिखारी ने औरत से मांगी भीख उसके बाद जो हुआ वो पढ़कर हंस हंस हो जाएंगे लोट-पोट

गब्बर और ठाकुर ने 100-100 रूपये कि मेच रखी ।
ठाकुर की टीम ने गब्बर को 100 Extra Run दे दिये ।
क्यों ? क्यों कि ठाकुर Wicket Keeper था ।

IPL 2022 Jokes:

IPL में रजनी कांत को खिलाया गया

उसी बीच एक जबरदस्त Climax आया
“जितने के लिये 1 बॉल में 24 रन चाहिये…”

रजनीकांत ने बॉल आते ही उसके 4 पीस कर दिये,
सभी पीस को बाउन्ड्री के बाहर भेज दिया…
मेच जीत गये…

टीचर – कल स्कुल क्यों नहीं आया ?
पप्पू – अरे सर, कल तो छुट्टी थी न त्योंहार की ।
टीचर – कल कौन-सा त्योंहार था बे…
पप्पू – IPL
“क्योंकि, ये है इंडिया का त्यौहार”

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.