Latest Hindi Jokes

Latest Hindi Jokes

Jokes in Hindi: जीवन में सकारात्मक व्यक्तित्व सभी को आकर्षित करने का काम करता है। Jokes in Hindi हालांकि, आपके जीवन में सकारात्मकता तब आती है, जब आप दिल खोलकर हंसते हैं। इसी कड़ी में आपको हंसान के लिए आज हम कुछ ऐसे लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे।

बंता वाइफ को इंग्लिश सिखा रहा था।

दोपहर में Wife बोली, “Dinner खा लो जी”

बंता– जाहिल औरत ये Dinner नहीं Lunch है। 

वाइफ– जाहिल तू, तेरा सारा खानदान…ये रात का बचा हुआ खाना है, दिमाग मत दौड़ा, चुपचाप रोटी चरले।

बंता चुप

Also Read: Santa Banta Jokes in Hindi: जब संता को टॉयलेट में भूत मिल गया…, पढ़िए मजेदार चुटकुले – The Viral Posts

एक बार संता का सिर फट गया…

डॉक्टर- ये कैसे हुआ?

संता- मैं ईंट से पत्थर तोड़ रहा था।

डॉक्टर- तो ?

संता- एक आदमी ने मुझसे कहा- कभी खोपड़ी का इस्तेमाल भी कर लिया कर।

संता एक बैंक में गया और बोला- मुझे एक ज्वाइंट अकाउंट खुलवाना है! 

बैंक मैनेजर- किसके साथ? 

संता- जिसके अकाउंट में खूब सारा पैसा हो।

बैंक मैनेजर (गार्ड से)- धक्के मारकर बाहर निकालो इसको। 

Also Read: Funny jokes in Hindi: जब संता की मास्टर से खूब लड़ाई हुई… – The Viral Posts

संता बंता को गुस्से से बोल रहा था।
संता- यार, जब मैंने तुझे खत लिखा था कि मेरी शादी में जरूर आना। तो तुम आये क्यों नही?
बंता- ओह यार, पर मुझे खत मिला ही नही।
संता- मैंने लिखा तो था कि खत मिले या ना मिले तुम जरूर आना।

संता – अगर तुम्हें गर्मी लगती है तो क्या करते हो? 

बंता – मैं कूलर के पास जाकर बैठ जाता हूं।

संता- अगर फिर भी गर्मी लगती है तो क्या करते हो? 

बंता – तो फिर मैं कूलर चालू कर लेता हूं!

संता अपने पड़ोसी दोस्त बंता से बोला, “अबे आज सुबह तेरे कुत्ते ने मेरी किताब फाड़ दी।

बंता- मैं उसे अभी सजा देता हूं।

संता- रहने दे भाई, मैंने सजा दे दी है।

बंता- हैरानी से, ‘कैसे?’

संता: मैंने उसके कटोरे का दूध पी लिया।

1 thought on “Jokes in Hindi: संता बंता के ये मजेदार जोक्स कर देंगे आपको हंसा-हंसाकर लोटपोट

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.