
Social Media
Latest Chutkule: जीवन में हंसना बहुत जरूरी है। हंसता व्यक्ति सभी लोगों को आकर्षित करने का काम करता है। Latest Chutkule डॉक्टरों की मानें तो हंसने से व्यक्ति की गंभीर से गंभीर बीमारियां भी जल्द ठीक हो जाती हैं। इसी वजह से डॉक्टर्स सबको दिल खोलकर हंसने की सलाह देते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आपकी हंसी नहीं रुकेगी।
Latest Chutkule In Hindi
संता को पूरी रात मच्छरों ने बहुत परेशान किया।
12 बजे संता को बहुत गुस्सा आया
संता ने उठकर जहर पी लिया और गुस्से से बोला- अब काटो सालो..
सब के सब मरोगे…
रोगी- डॉक्टर साहब मै गरीब आदमी हुं आपकी फीस नहीं दे सकता, अगर आपने मेरा इलाज
मुफ्त में कर दिया तो मैं भी कभी आपका काम मुफ्त में कर दूंगा
डॉक्टर -तुम क्या करते हो ???
रोगी- जी, श्मशान घाट पर लाशें जलाता हुं…!!!
एक शराबी बीमार हुआ तो डॉक्टर के पास गया और बोला…
डॉक्टर साहब मैं कुछ बीमार रहने लगा हूं…
डॉक्टर बोला- तुम्हारा लीवर फूल गया है…
शराबी- इसका मतलब यह हुआ कि अब इसमें और ज्यादा दारू आ सकती हैं…
डॉक्टर चुप और शराबी खुश…
इसे कहते हैं पॉजिटिव थिंकिंग।
लड़का- तुम बहुत खूबसूरत हो।
लड़की- ओह जानू।
लड़का- तुम तो बिल्कुल परियों जैसी हो।
लड़की- सच में?
लड़का- हां।
लड़की- और क्या कर रहे हो अभी?
लड़का- मजाक।
लड़की- भैया मुझे चप्पल लेनी है
दुकानदार- ये देखो बहन जी नया डिजाइन
Hindi Jokes
लड़की- और दिखाओ
ये नहींऔर दिखाओ
दुकानदार- बहन जी अब तो सारी चप्पल दिखा दीं
अब तो कोई नहीं बची
लड़की- अरे भैया वो एक और डिब्बा रखा है ना
दुकानदार- रहंम करो बहन जी
वो मेरा लंच का डिब्बा है
संता- यार मेरे बोर्ड के एग्जाम शुरू होने वाले हैं
बंता- अबे तो डरता क्यों है?
संता- सब बोलते हैं दसवीं का एग्जाम ही
सबसे इम्पोर्टेन्ट हैं
बंता- अबे ज्यादा टेंशन मत ले
10 वीं की मार्कशीट तो बस जन्मतिथि देखने के काम ही आती है