
Latest Hindi Jokes
Latest Hindi Jokes: जीवन में हंसना बहुत जरूरी है। हंसता व्यक्ति सभी लोगों को आकर्षित करने का काम करता है। Latest Hindi Jokes डॉक्टरों की मानें तो हंसने से व्यक्ति की गंभीर से गंभीर बीमारियां भी जल्द ठीक हो जाती हैं। इसी वजह से डॉक्टर्स सबको दिल खोलकर हंसने की सलाह देते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आपकी हंसी नहीं रुकेगी।
पप्पू – मम्मी एडमिशन फॉर्म में आईडेंटिफिकेशन मार्क क्या लिखूं?
मम्मी – हाथ में मोबाइल लिख दे।
संता शराब पीकर नंबर डायल करता है, तभी लड़की की आवाज आती है –
कॉल करने के लिए आपके पास पर्याप्त बैलेंस नहीं है, कृपया रिचार्ज करवाएं।
संता – बस जानेमन तुमसे बात हो जाती है ये ही काफी है मेरे लिए।
पत्नी – सुनो जी बाहुबली अच्छी है देख लो।
पति व्हाट्सएप चलाता हुआ बाहर गैलरी में चला गया।
पत्नी – अंदर आजाओ मैंने बाहुबली बोला है। बाजूवाली नहीं।
संता घबराया हुआ पुलिस स्टेशन जा रहा था…
संता – मैं गिरफ्तार होने जा रहा हूं।
बंता – क्यों भाई, तुमने क्या किया?
संता – मैंने अपनी बीवी के सर पर जोर से डंडा मार दिया था।
बंता – तो वो मर गई क्या?
संता – नहीं बच गई और अब वो मुझे नहीं छोड़ेगी।
एक शराबी बीमार हुआ तो डॉक्टर के पास गया और बोला…
डॉक्टर साहब मैं कुछ बीमार रहने लगा हूं…
डॉक्टर बोला – तुम्हारा लिवर फूल गया है।
शराबी – इसका मतलब यह हुआ कि अब इसमें और ज्यादा दारू
आ सकती है।
डॉक्टर चुप और शराबी खुश
बाप-बेटे ने बड़ी मेहनत करके
सास-बहू के झगड़े शांत कराया
तभी बच्चे ने दूर से नानी को आते देखा
और जोर से चिल्लाया…
“तीसरी लहर आ गई”
“तीसरी लहर आ गई”
सोनू – यार मेरे पापा दिन प्रति दिन KBC के अमिताभ बच्चन बनते
जा रहे हैं।
मोनू – वह कैसे?
सोनू – उनसे जब भी पैसे मांगो कहते हैं क्या करोगे इतनी धनराशि का?