
Santa Banta Jokes in Hindi
Latest Hindi Jokes: जीवन में हंसना और मुस्कुराना बहुत जरूरी है। हंसने मुस्कुराने से जीवन की कई समस्याएं अपने आप दूर हो जाती हैं। Latest Hindi Jokes हंसते मुस्कुराते व्यक्ति का व्यक्तित्व काफी सकारात्मक होता है। इसी कड़ी में आज हम आपके लिए कुछ मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे।
संता (बंता से)- और सुना यार, बीवी से झगड़ा खत्म हुआ या नही?
बंता- अबे घुटनों पर चल कर आयी थी मेरे पास, घुटनों पर।
संता- क्या बात कर रहा है, सच में..
बंता- और नहीं तो क्या।
संता: फिर क्या बोली?
बंता- बोली बेड के नीचे से बाहर आ जाओ, पक्का अब नही मारुंगी
संता- मेरी सास को कुत्ते ने काट लिया।
बंता- ये तो बहुत बुरा हुआ।
संता- हां, बेचारा कुत्ता तड़प-तड़प कर मर गया।
पत्नी – मैं बचूंगी नहीं, मर जाऊंगी।
पति – मैं भी मर जाऊंगा।
पत्नी- मैं तो बीमार हूं, इसलिए मर जाऊंगी,
तुम क्यों मर जाओगे?
पति – मैं इतनी खुशी बर्दाश्त नहीं कर पाऊंगा।
लड़की का एक्सीडेंट हो गया।
डॉक्टर – आपके पैर खराब हो गए हैं।
लड़की – क्या ये सही नहीं होंगे?
डॉक्टर – नहीं, इनको काटना पड़ेगा।
लड़की – ओह! नो अब मैं क्या करुंगी?
डॉक्टर – धीरज रखिए. ईश्वर सब ठीक करेगा।
लड़की – अरे मुझे उसकी टेंशन नहीं है. दरअसल, मैंने कल ही नया सैंडल खरीदा है, और उस दुकान पर लिखा था- “बिका माल वापस नहीं होगा”।
टीचर- लड़कियां अगर पराया धन होती हैं, तो लड़के क्या होते हैं?
टप्पू- सर लड़के चोर होते हैं।
टीचर- वह कैसे?
टप्पू- क्योंकि चोरों की नजर हमेशा पराए धन पर होती है।
क्लास में टीचर ने बच्चों से पूछा –
बताओ, कांटों से भरे रास्ते पर आपका साथ कौन देगा,
पति,पत्नी, भाई, बहन, मां-बाप, प्रेमी, प्रेमिका या फिर दोस्त…?
बंटू खड़े होकर बोला – सर चप्पल…!
फिर टीचर ने भी चप्पल से की बंटू की पिटाई…!
टीचर ने पूछा- बताओ कविता और निबंध में क्या अंतर है?
पप्पू- प्रेमिका के मुंह से निकला एक शब्द कविता जैसा लगता है
और पत्नी का एक ही शब्द निबंध के समान होता है…
पप्पू की बात सुनकर टीचर की आंखों में आंसू आ गए,
उन्होंने उसे क्लास का मॉनिटर बना दिया।
पत्नी- अगर मैं खो गई तो तुम क्या करोगे?
पति- मैं अखबार में इश्तेहार दूंगा।
पत्नी- तुम कितने अच्छे हो। क्या लिखोगे?
पति- जहां भी रहो खुश रहो।
1 thought on “Latest Hindi Jokes: जब संता की सास को कुत्ते ने काट लिया…, पढ़िए धमाकेदार चुटकुले”