Viral Jokes in Hindi

Viral Jokes in Hindi

Latest Jokes in Hindi: जीवन में हंसना बहुत जरूरी है। Latest Jokes in Hindi डॉक्टरों की मानें, तो हंसने से व्यक्ति की कई बीमारियां अपने आप ठीक हो जाती हैं। उसे किसी दवाई या ईलाज की जरूरत नहीं होती। ऐसे में आपको दिल खोलकर हंसना चाहिए। इसी कड़ी में आपको हंसाने के लिए आज हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंस-हंसकर लोट पोट हो जाएंगे।

दो दोस्त आपस में बात करते हुए

बब्लू – दुनिया में सबसे शक्तिशाली कौन है?

डब्लू – कोरोना वायरस।

बब्लू – वो  कैसे?

डब्लू – बिना एग्जाम दिए हमें पास करवा रहा है।
इससे बड़ा और क्या होगा।

संता – बेटा तुम क्या करते हो?

लड़का – जी मैं पायलट हूं।

संता – किस एयरलाइंस में?

लड़का – जी मैं शादियों में कैमरे वाले ड्रोन उड़ाता हूं।

रमेश – यार मोहन…, क्या तुम जानते हो कि नींद कैसे आती है?

मोहन – तुम ही बताओ…

रमेश – इंटरनेट बंद करने से आती है।

Also Read: Funny Jokes: जब संता ने बंता से पूछा बताओ शादीशुदा लड़की और शादीशुदा लड़के में क्या अंतर है? – The Viral Posts

शादी में दुल्हन का एक्स बॉयफ्रेंड भी आया था। 

दुल्हन का पिता – आप कौन हैं?

एक्स बॉयफ्रेंड – जी मैं सेमीफाइनल में बाहर हो गया था।
अब फाइनल देखने आया हूं।

नर्स – मुबारक हो…आपके घर बेटा पैदा हुआ है।

नरेश – गजब टेक्नोलॉजी है।

नर्स – क्या?

नरेश – पत्नी अस्पताल में और बेटा घर में पैदा हुआ है।

अध्यापक – भैंस पूंछ क्यों हिलाती है?

स्टूडेंट – क्योंकि पूंछ में इतनी ताकत नहीं
होती कि भैंस को हिला सके।

Also Read: Scary Paranormal Facts: आखिर भूत प्रेत रात के समय ही क्यों दिखाई देते हैं? जानिए क्या है रहस्य – The Viral Posts

संता – बताओ छिपकली दीवार पर
क्यों चलती है?

बंता – संता हम भी तो जमीन पर
चलते हैं, पर छिपकली ने कुछ कहा
क्या?

शहर की लड़की की शादी गांव में हो गई।

लड़की की सासू मां ने उसे भैंस को घास डालने को बोला।

भैस के मुंह में झाग देखकर लड़की वापस आ गई।

सासू मां बोली क्या हुआ बहू ?

लड़की बोली भैस अभी कोलगेट कर रही है मां जी।

बीवी घर में टीवी देख रही थी।

पति – क्या देख रही हो?

बीवी – कुकिंग शो?

पति – दिन भर कुकिंग शो देखती हो,
खाना बनाना तो आया नहीं फिर भी…

बीवी – तुम भी तो 
“कौन बनेगा करोड़ पति”
देखते हो मैंने कुछ कहा पति शांत।

1 thought on “Latest Jokes in Hindi: जब संता ने बंता से पूछा बताओ छिपकली दीवार पर क्यों चलती है?

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.