
Comedy Jokes in Hindi
Santa Banta Jokes in Hindi: जीवन में सकारात्मक व्यक्तित्व सभी को आकर्षित करने का काम करता है। Santa Banta Jokes in Hindi हालांकि, आपके जीवन में सकारात्मकता तब आती है, जब आप दिल खोलकर हंसते हैं। इसी कड़ी में आपको हंसान के लिए आज हम कुछ ऐसे Hindi Chutkule लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे।
संता- तुम्हारी आंख क्यों सूजी हुई है?
बंता- कल मैं अपनी पत्नी के जन्मदिन पर केक लेकर गया था
संता- लेकिन इसका आंख सूजने से क्या संबंध है?
बंता- मेरी पत्नी का नाम तपस्या है लेकिन cake वाले बेवकूफ दुकानदार ने लिख दिया “Happy Birthday समस्या”।
Santa Banta Jokes in Hindi
टीचर- कल क्यों नहीं आया?
पिंटू – नहीं बताउंगा ?
टीचर चांटा मारकर- जल्दी बता,
पिंटू – गर्लफ्रेंड के साथ मूवी देखने गया था,
टीचर- इतना छोटा होके भी गर्लफ्रेंड के साथ घूमता है, कौन थी वो लड़की ?
पिंटू – आपकी बेटी,
टीचर बेहोश
एक दिन पति-पत्नी में लड़ाई हो गई,
पति गुस्से में बाजार गया
एक रॉकेट लेकर आया
पति – ये ले रॉकेट
पत्नी – ये क्या बदतमीजी है
पति – तुझे चांद तारो का बहुत ज्यादा शौक था न
ले बैठकर उड़ जा
पप्पू- क्या हुआ इतना परेशान क्यों है?
बबलू- यार कल मोबाइल में
वॉइस पासवर्ड सेट कर रहा था।
पप्पू- तो क्या हुआ?
बबलू- यार, तभी एक कुत्ता भौंक कर चला गया
अब मैं उसे कहाँ ढूंढूं??
Santa Banta Jokes
बैंक लूटने के बाद, डाकू- तुमने मुझे देखा
क्लर्क- हां
डाकू ने क्लर्क को गोली मारकर
एक आदमी से पूछा- तुमने कुछ देखा
आदमी- नहीं, पर मेरी पत्नी ने देखा है, साथ में कह रही है पुलिस को भी बताएगी!
संता- मैं कल रात टॉयलेट में गया तो वहाँ भूत था..
बंता- अच्छा…!!! फिर क्या हुआ..
संता- होना क्या था मैंने उससे बोल दिया
”भाई आप ही करलो हमारा वैसे ही हो गया”
पत्नी- मैं अपने पुराने कपड़े दान कर दूं क्या?
पति- नहीं फेंक दे, क्या दान करना..
पत्नी- नहीं जी, दुनिया में बहुत सी गरीब और भूखी प्यासी औरते हैं, किसी के काम आ जाएंगे..
पति- तेरे साइज के कपड़े जिसे आ जाएंगे वह क्या भूखी प्यासी होगी।
अब पति चार दिन से भूखा है।
2 thoughts on “Santa Banta Jokes in Hindi: जब संता को टॉयलेट में भूत मिल गया…, पढ़िए मजेदार चुटकुले”