
Santa Banta Jokes in Hindi
Santa Banta Jokes in Hindi: जीवन में हंसना बहुत जरूरी है। हंसता व्यक्ति सभी लोगों को आकर्षित करने का काम करता है। Santa Banta Jokes in Hindi डॉक्टरों की मानें तो हंसने से व्यक्ति की गंभीर से गंभीर बीमारियां भी जल्द ठीक हो जाती हैं। इसी वजह से डॉक्टर्स सबको दिल खोलकर हंसने की सलाह देते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आपकी हंसी नहीं रुकेगी।
पप्पू- इतनी देर से तुम क्या सोच रहे हो?
गप्पू- जानते हो कल रात की आंधी में एक टी शर्ट मेरे घर आकर गिर गई।
पप्पू- तो इसमें क्या हुआ?
गप्पू- सोच रहा हूं कि मैचिंग पैंट ले लूं या फिर एक और आंधी का इंतजार करूं।
सहेली- वाह बहन तू तो चुनाव लड़ रही है।
औरत- हां और देखना मैं पक्का जीतूंगी।
सहेली- अच्छा तुझे ये चुनाव लड़ने का ख्याल कहां से आया।
औरत- अरे जब भी मेरी अपने पति से लड़ाई होती है, तो मैं ही तो जीतती हूं।
मिंटू साइकिल से बाजार जा रहा था। एक विदेशी आदमी आया और उसने चिंटू को रोका।
विदेशी- मुझे ताज महल जाना है।
मिंटू- तो जा ना…. सबको बताता रहेगा तो पहुंचेगा कब?
एक बार संता अपनी गर्लफ्रेंड के पिता से मिलने गया…
लड़की का पिता:- मैं नहीं चाहता कि मेरी बेटी
अपनी पूरी जिंदगी एक मूर्ख इंसान के साथ गुज़ारे….
संता – बस अंकल, इसीलिए तो मैं उसे यहां से ले जाने आया हूं
दे जूते….दे चप्पल
एक पढ़ा-लिखा लड़का एक अनपढ़ लड़की से शादी कर लेता है
दोनों एक पार्टी में जाते हैं।
लड़का कहता है यदि कोई तुमसे पूछे कि यह तुम्हारे क्या लगते हैं।
तो तुम कहना कि यह मेरे हस्बैंड है और मैं उनकी वाइफ हूं
उसी समय एक आदमी आता है। उस लड़की से पूछता है कि ये आपके क्या लगते हैं।
लड़की कहती है कि यह मेरे हैंडपंप हैं और मैं इनकी पाइप
Also Read: Latest Chutkule: जब संता के शुरू हुए बोर्ड के एग्जाम…, पढ़िए धमाकेदार चुटकुले – The Viral Posts
महिला कैशियर- मुझे कुछ दिन की छुटटी चाहिए,
क्योंकि मुझे ऐसा लग रहा है कि मेरी सुन्दरता कुछ कम हो गई है।
बैंक मैनेजर- क्या मतलब?
महिला कैशियर- पुरुषों ने पैसे गिनकर लेने शुरू कर दिए हैं।
1 thought on “Santa Banta Jokes in Hindi: जब संता अपनी गर्लफ्रेंड के पिता से मिलने गया, पढ़िए मजेदार चुटकुले”