Husband Wife Jokes in Hindi

Social Media

Viral Jokes जीवन में हंसना बहुत जरूरी है। हंसने से हमारी कई बीमारियां खुद ब खुद दूर हो जाती हैं। Viral Jokes हंसता हुआ व्यक्तित्व हम सभी को पसंद आता है। इसी हंसने और हंसाने की कड़ी में आज हम आपको कुछ मजेदार चुटकुले सुनाने वाले हैं।

पप्पू – लोहा लोहे को काटता है
और हीरा हीरे को काटता है।

तभी पीछे से आकर एक कुत्ते ने
उसे काट लिया। 

पप्पू अस्पताल में भर्ती है।

संता एक डॉक्टर के पास गया और उस से पूछा

संता – डॉक्टर साहब, घर जाकर चेक करने की क्या फीस है?

डॉक्टर ने  कुछ सोचा और बोला – 300 रुपये।

संता – ठीक है, तो चलिए। 

इतना सुनते ही डॉक्टर ने अपनी बाइक निकाली और संता के साथ उसके घर जा पहुंचा।

वहां पहुंच कर डॉक्टर ने पूछा – मरीज किधर है?

संता – अरे मरीज वरीज कोई नहीं पागल, टैक्सी वाला 500 रुपये मांग रहा था और तू 
300 में ले आया।

संता – मेरे पास अनार है, चकरी है और फुलझड़ी है…, तुम्हारे पास क्या है?

बंता – मेरे पास माचिस है।

Also Read: Funny Jokes: जब पत्नी ने पति से कहा मेरी किसी राक्षस के साथ शादी हो जाती, फिर जो हुआ – The Viral Posts

पत्नी को कपड़े डोनेट करने का मना किया

पत्नी – अपने पुराने कपड़े डोनेट करूं क्या?

पति – डोनेट क्या करना, फेंक दे।

पत्नी – नहीं जी, दुनिया में बहुत सी गरीब, भूखी प्यासी औरते हैं, कोई भी पहन लेगी।

पति – तेरे नाप के कपड़े जिसको आएंगे वो भूखी प्यासी थोड़ी ही होगी।

संता – यार मेरे बाल बहुत झड़ रहे हैं।

बंता – क्यों?

संता -चिंता से यार

बंता – किस बात की चिंता है यार तुझे?

संता – बाल झड़ने की।

Also Read: Viral Jokes: जब पत्नी ने पति से कही मजेदार बात, आगे जो हुआ जानकर नहीं रुकेगी आपकी हंसी – The Viral Posts

ये बात समझ में नहीं आती कि शराब की दुकान का वास्तुशास्त्र कौन बनाता है?

चाहे नाले पर हो, दक्षिण दिशा में हो, सामने गड्ढा हो,

बिजली का ट्रांसफार्मर हो या कैसा भी वास्तु दोष हो, दुकान पर भीड़ हमेशा बनी ही रहती है।

2 thoughts on “Viral Jokes: जब पत्नी को अपने कपड़े डोनेट करने का मन किया, फिर पति ने किया कुछ ऐसा… पढ़िए मजेदार चुटकुले

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.