
Social Media
Viral Jokes जीवन में हंसना बहुत जरूरी है। हंसने से हमारी कई बीमारियां खुद ब खुद दूर हो जाती हैं। Viral Jokes हंसता हुआ व्यक्तित्व हम सभी को पसंद आता है। इसी हंसने और हंसाने की कड़ी में आज हम आपको कुछ मजेदार चुटकुले सुनाने वाले हैं।
पप्पू – लोहा लोहे को काटता है
और हीरा हीरे को काटता है।
तभी पीछे से आकर एक कुत्ते ने
उसे काट लिया।
पप्पू अस्पताल में भर्ती है।
संता एक डॉक्टर के पास गया और उस से पूछा
संता – डॉक्टर साहब, घर जाकर चेक करने की क्या फीस है?
डॉक्टर ने कुछ सोचा और बोला – 300 रुपये।
संता – ठीक है, तो चलिए।
इतना सुनते ही डॉक्टर ने अपनी बाइक निकाली और संता के साथ उसके घर जा पहुंचा।
वहां पहुंच कर डॉक्टर ने पूछा – मरीज किधर है?
संता – अरे मरीज वरीज कोई नहीं पागल, टैक्सी वाला 500 रुपये मांग रहा था और तू
300 में ले आया।
संता – मेरे पास अनार है, चकरी है और फुलझड़ी है…, तुम्हारे पास क्या है?
बंता – मेरे पास माचिस है।
पत्नी को कपड़े डोनेट करने का मना किया
पत्नी – अपने पुराने कपड़े डोनेट करूं क्या?
पति – डोनेट क्या करना, फेंक दे।
पत्नी – नहीं जी, दुनिया में बहुत सी गरीब, भूखी प्यासी औरते हैं, कोई भी पहन लेगी।
पति – तेरे नाप के कपड़े जिसको आएंगे वो भूखी प्यासी थोड़ी ही होगी।
संता – यार मेरे बाल बहुत झड़ रहे हैं।
बंता – क्यों?
संता -चिंता से यार
बंता – किस बात की चिंता है यार तुझे?
संता – बाल झड़ने की।
ये बात समझ में नहीं आती कि शराब की दुकान का वास्तुशास्त्र कौन बनाता है?
चाहे नाले पर हो, दक्षिण दिशा में हो, सामने गड्ढा हो,
बिजली का ट्रांसफार्मर हो या कैसा भी वास्तु दोष हो, दुकान पर भीड़ हमेशा बनी ही रहती है।
2 thoughts on “Viral Jokes: जब पत्नी को अपने कपड़े डोनेट करने का मन किया, फिर पति ने किया कुछ ऐसा… पढ़िए मजेदार चुटकुले”