Hindi Chutkule

Hindi Chutkule

Viral Jokes in Hindi: हंसने हंसाने के सिलसिले में आज हम आपके लिए उन चुनिंदा जोक्स को लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे। Viral Jokes in Hindi ये जोक्स इतने मजेदार हैं कि आप चाहकर भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। इसी सिलसिले में चलिए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने की ये कड़ी…

डॉक्टर-  तुम्हारी एक किडनी फेल हो गई है।
संता पहले तो बहुत रोया, फिर आंसू पोंछकर बोला
साहब ये भी बता दीजिए कि कितने नंबर से फेल हुई है?

पप्पू जैसे ही कॉलेज में पहुंचा तो खुशी के मारे उछलने लगा…! 
गप्पू- क्या हुआ, इतना खुश कैसे है? 
पप्पू- आज पहली बार मुझसे किसी लड़की ने मेट्रो में बात की! 
गप्पू- वाह भाई, क्या बात हुई? 
पप्पू- मैं बैठा था, वो बोली उठो ये लेडीज सीट है…!

Also Read: Funny Jokes: जब पत्नी ने पति से कहा मेरी किसी राक्षस के साथ शादी हो जाती, फिर जो हुआ – The Viral Posts

पति-पत्नी एक मूवी देखने जा रहे थे।
घर के बाहर पति काफी देर से इंतजार कर रहा था।
पति (चिल्लाते हुए)- अरे और कितनी देर लगा ओगी?
पत्नी (गुस्से में)- चिल्ला क्यों रहे हो? एक घंटे से कह रही हूं कि पांच
मिनट में आ रही हूं। समझ में नहीं आता?

पति ने पत्नी को मेसेज भेजा-…
मेरी जिंदगी इतनी प्यारी, इतनी खूबसूरत बनाने के लिए तुम्हारा शुक्रिया।
मैं आज जो भी हूं, सिर्फ तुम्हारी वजह से हूं।
तुम मेरे जीवन में एक फरिश्ता बनकर आई हो
और तुमने ही मुझे जीने का मकसद दिया है।
लव यू डार्लिंग…
पत्नी ने रिप्लाई किया…
मार लिया चौथा पैग? आ जाओ घर कुछ नही कहूँगी।

Also Read: Viral Jokes: जब पत्नी को अपने कपड़े डोनेट करने का मन किया, फिर पति ने किया कुछ ऐसा… पढ़िए मजेदार चुटकुले – The Viral Posts

परीक्षा में एक छात्र कॉपी पर फूल बना रहा था…
टीचर – यह क्या कर रहे हो?
फूल क्यों बना रहे हो?
छात्र – सर, यह फूल मेरी याद्दाश्त को समर्पित है,
जो अभी-अभी गुजर गई…!!

संता बंता को गुस्से से बोल रहा था।
संता- यार, जब मैंने तुझे खत लिखा था कि मेरी शादी में जरूर आना। तो तुम आये क्यों नही?
बंता- ओह यार, पर मुझे खत मिला ही नही।
संता- मैंने लिखा तो था कि खत मिले या ना मिले तुम जरूर आना।

पत्नी- तुम मुझसे कितना प्यार करते हो?
पति- शाहजहां से भी ज्यादा।
पत्नी- मेरे मरने के बाद ताजमहल बनाओगे।
पति- मैं तो प्लॉट ले भी चुका हूं पगली देर तो तू ही कर रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.