Viral Jokes in Hindi

Viral Jokes in Hindi

Viral Jokes in Hindi: जीवन में हंसना बहुत जरूरी है। हंसता व्यक्ति सभी लोगों को आकर्षित करने का काम करता है। Viral Jokes in Hindi डॉक्टरों की मानें तो हंसने से व्यक्ति की गंभीर से गंभीर बीमारियां भी जल्द ठीक हो जाती हैं। इसी वजह से डॉक्टर्स सबको दिल खोलकर हंसने की सलाह देते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आपकी हंसी नहीं रुकेगी।

मास्टर जी- तुमने कभी कोई नेक काम किया है? 
संता- हां सर, किया है! 
मास्टर- कौन सा? 
संता- एक बार एक बुजुर्ग महिला आराम से घर जा रही थी, मैंने उनके पीछे कुत्ता लगा दिया, जल्दी घर पहुंच गई। 

Also Read: Husband Wife Jokes in Hindi: पति-पत्नी के ये मजेदार चुटकुले कर देंगे आपको हंसा-हंसाकर लोटपोट – The Viral Posts

देवर का सिर पर चोट लग गई…
भाभी- ये कैसे हुआ देवर जी?
देवर- अरे, भाभी जी, मैं ईंट से पत्थर तोड़ रहा था।
भाभी- तो इसमें सिर कैसे चोट कैसे लग गई ?
देवर- भाभी जी इसी दौरान मुझे एक पड़ोसी ने कहा- कभी दिमाग का इस्तेमाल भी कर लिया कर।

टीचर- पढ़ना शुरू कर दो, एग्जाम आने वाले हैं
सोनू- सर जी, मैं तो दिन-रात पढाई करता हूं, चाहे तो आप कुछ भी पूछ लो
टीचर- अच्छा तो बताओ, लाल किला किसने बनाया
सोनू- लेबर और मिस्त्री ने मिलकर बनाया था
टीचर- अरे पागल, मेरा मतलब किसने बनवाया
सोनू- सर जी, उस समय के ठेकेदार ने बनवाया होगा।

Also Read: Jokes in Hindi: संता बंता के ये मजेदार जोक्स कर देंगे आपको हंसा-हंसाकर लोटपोट – The Viral Posts

संता- सगाई और शादी के बीच में थोड़ा समय क्यों रखा जाता है? 
बंता- क्यों…? 
संता- ताकि कोई ये न कह सके कि मुझे दुर्घटना से बचने का मौका नहीं दिया गया…!!!

टीचर- बच्चों जब तुम सब बड़े हो जाओगे तो इस फोटो को देखकर कहोगे,
ये रहा राजू जो अमेरिका चला गया,
ये रहा रवि जो अब लंदन में जॉब करता है और
ये रहा नंदू जो यहीं का यहीं रह गया।
ये बात सुनकर नंदू बोला – और ये रही हमारी मैडम, जिनका देहांत हो गया।
(नंदू की फिर तगड़ी कुटाई हुई)।

लॉकडाउन में अपनी गर्लफ्रेंड को फोन लगाकर संता बोला…
संता- क्या कर रही हो?
लड़की- मेल निकाल रही हूं यार?
संता- हां, जो लोग कम नहाते हैं तो उनके शरीर में मैल जम ही जाता है।
लड़की- मैं ऑफिस में हूं पागल, ई-मेल निकाल रही हूं।

1 thought on “Viral Jokes in Hindi: जब मास्टर जी ने संता से पूछा ‘तुमने कभी कोई नेक काम किया है’, पढ़िए मजेदार चुटकुले

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.