
Comedy Jokes in Hindi
Viral Jokes in Hindi: इस मुस्कुराती जिंदगी को थोड़ा और हंसनुमा बनाने के लिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे। Viral Jokes in Hindi जीवन में हंसना बहुत जरूरी है। हंसता व्यक्तित्व सभी को आकर्षित करने का काम करता है। ऐसे में खुश रहना आप के लिए बहुत जरूरी है। इसी कड़ी शुरू करते हैं इन मजेदार जोक्स से हंसने हंसाने का ये मजेदार सफर
ब्वॉयफ्रेंड- तुम्हारी आंखें कितनी हसीन हैं।
गर्लफ्रेंड- छोड़ो ना
ब्वॉयफ्रेंड- तुम्हारे बाल कितने खूबसूरत है।
गर्लफ्रेंड- छोड़ो ना।
ब्वॉयफ्रेंड- तुम्हारे गाल कितने गुलाबी है।
गर्लफ्रेंड- छोड़ो ना।
ब्वॉयफ्रेंड- अरे इतनी देर से लम्बी-लम्बी तो छोड़ रहा हूं… और कितनी छोड़ूं मेरी मां।
गर्लफ्रेंड बेहोश
पड़ोसन- 20 साल तक मेरी कोई औलाद नहीं हुई।
दूसरी पड़ोसन- तो फिर तूने क्या किया?
औरत- फिर मैं 21 साल की हुई तो मेरे पापा ने मेरी शादी कर दी।
फिर जा के मुन्ना हुआ
पड़ोसन खड़े-खड़े बेहोश हो गयी।
पति- सुनो मुझे अलादीन का चिराग मिला है।
पत्नी- वाह आपने उससे क्या मांगा?
पति- मैंने कहा कि वह तुम्हारे दिमाग को 10 गुना और बढ़ा दे।
पत्नी- तो क्या उसने ऐसा कर दिया?
पति- वह हंसने लगा और बोला शून्य को किसी से भी गुणा कर दो वह शून्य ही रहता है।
अलादीन और पति दोनों गायब हैं…….
पिंटू- पड़ोसन की डेथ कैसे हुई?
चिंटू- दाल के भाव बहुत बढ़ने से।
पिंटू- ओए, पागल हो गए हो क्या…? ऐसे कैसे हो सकता है?
चिंटू- मैने अपनी आंखों से उसका डेथ सर्टिफिकेट देखा था, उस पे लिखा था Death due to High Pulse Rate बब्लू का घूम गया सिर।
पति- मैं तुमको तुम्हारे जन्मदिन पर सुंदर उपहार देना चाहता हूं।
सामने दुकान पर लटकी साड़ी का रंग कैसा लग रहा है?
पत्नी (खुश होकर)- बहुत सुंदर है।
पति- बस, बिल्कुल इसी रंग का रुमाल मैंने तुम्हारे लिए लिया है।
पत्नी ने तुरंत डिवोर्स लॉयर को फोन मिला दिया..
1 thought on “Viral Jokes in Hindi: जब पत्नी को मिला अलादीन का चिराग…”