Husband Wife Jokes in Hindi

Social Media

WhatsApp Jokes: हंसता हुआ व्यक्ति सभी को आकर्षित करने का काम करता है। WhatsApp Jokes हंसने से शरीर की गंभीर से गंभीर बीमारियां दूर हो जाती हैं। इसी वजह से डॉक्टर सभी को हंसने की सलाह देते हैं। हंसने हंसाने के इस मजेदार सफर में हम आपके लिए कुछ धमाकेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे।

डॉक्टर – जब तुमसे रात को 10 बजे दवाई लेने को कहा है, तो तुम 5 बजे ही क्यों खा लेते हो?
संता – डॉक्टर साहब! दुश्मन पर तब वार करना चाहिए जब उसे हमले का अंदाजा न हो!
डॉक्टर बेहोश…

टिंकू साइकिल चला रहा था और तभी उसने एक आदमी को टक्कर मार दी और बोला-
भाई साहब आप बहुत किस्मत वाले हो!
आदमी (गुस्से में)- एक तो तूने मुझे टक्कर मारी और फिर मुझे किस्मत वाला कह रहा है!
टिंकू- देखिए भाई साहब, आज मेरी छुट्टी है, इसलिए साइकिल चला रहा हूं, वरना तो मैं ट्रक चलाता हूं!

Also Read: Hindi Chutkule: खूबसूरत लड़की के मुंह में थर्मामीटर रख देहाती डॉक्टर बोला…, पढ़िए मजेदार चुटकुले – The Viral Posts

चप्पू- यार कल एक आदमी दरिया में डूब रहा था और मैंने उसे बाहर निकाल लिया।
कप्पू- फिर क्या हुआ?
चप्पू- फिर वापस दरिया में फेंक दिया।
कप्पू- अरे तुमने ऐसा क्यों किया?
चप्पू- कहावत है न कि नेकी कर दरिया में डाल!

एक दिन चिंटू साइकिल से बाजार जा रहा था।
एक विदेशी आदमी आया और उसने चिंटू को रोक लिया।
विदेशी- मुझे ताजमहल जाना है।
चिंटू- तो जा न…सबको बताता रहेगा तो पहुंचेगा कब?

Also Read: Most Dangerous Spiders: ये हैं दुनिया की वो खतरनाक मकड़ियां, जो पल भर में ले सकती हैं आपकी जान – The Viral Posts

आधी रात को एक लड़के ने अपनी गर्लफ्रेंड के घर का दरवाजा खटखटाया… 
ममता- कौन है? 
लड़का- मैं हूं?
ममता- मैं कौन? 
लड़का अरे बेवकूफ, तू ममता और कौन।

एक बार 10 डॉक्टरों ने मिलकर एक बड़े हाथी का ऑपरेशन किया.
ऑपरेशन करने के बाद बडे डॉक्टर ने कंपाउंडर से कहा ।
देखो कोई औजार तो नही छूट गया पेट में.
कंपाउंडर ने कहा औजार तो सब है पर डॉक्टर शर्मा
नही दिखाई दे रहे है।

एक दिन चिंटू साइकिल से बाजार जा रहा था।
एक विदेशी आदमी आया और उसने चिंटू को रोक लिया।
विदेशी- मुझे ताजमहल जाना है।
चिंटू- तो जा न…सबको बताता रहेगा तो पहुंचेगा कब?

1 thought on “WhatsApp Jokes: जब दस डॉक्टरों ने मिलकर एक हाथी का इलाज किया…, पढ़िए मजेदार चुटकुले

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.