
Social Media
Happy Fathers Day 2022 Images: हर साल जून के तीसरे रविवार के दिन को फादर्स डे के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है। इस बार फादर्स डे 19 जून, 2022 के दिन आ रहा है। इस दिन का काफी महत्व है। विश्व भर में इस दिन को काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस दिन परिवार के सभी सदस्य एक साथ वक्त बीताते हैं। इसके अलावा घर के सभी सदस्य अपने पिता को अच्छे अच्छे मैसेज से विश करते हैं। अगर आप भी अपने पिता को इस Father’s Day पर विश करना चाहते हैं, तो आज हम आपके लिए कुछ खूबसूरत Images, Wishes, WhatsApp Status, messages और Quotes लेकर आए हैं। आइए देखते हैं –
Happy Fathers Day 2022 Images
पापा का आशीष बनाता है,
बच्चे का जीवन सुखदाइ,
पर बच्चे भूल ही जाते हैं,
यह कैसी आँधी है आई

किसी ने पूछा: वो कौन सी जगह है
जहां हर गलती, हर जुर्म और
गुनाह माफ़ हो जाता है?
बच्चे ने मुस्कुराते हुए कहा,
मेरे पापा का दिल।

Fathers Day 2022 Wishes and WhatsApp Status
मेरे पापा सबसे प्यारे न्यारे पापा,
मेरी छोटी चाहत के लिए सबकुछ कर जाते पापा,
उनके जैसा कोई नहीं इस दुनिया में अपना,
सबसे अच्छे मेरे पापा ।।
फादर्स डे की शुभकामनाएं

गर मैं रास्ता भटक जाऊं,
मुझे फिर राह दिखाना,
आपकी ज़रुरत मुझे हर कदम पर होगी,
नहीं है दूजा कोई पापा आपसे बेहतर चाहने वाला वाला
माता और पिता ऐसे होते हैं
जिनके होने का अहसास कभी नहीं होता,
लेकिन ना होने का एहसास बहुत होता है।
मेरी रब से एक गुज़ारिश है,
छोटी सी लगानी एक सिफारिश है,
रहे जीवन भर खुश मेरे पापा बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है।
हैप्पी फादर्स डे
आज भी मेरी फरमाइशें कम नहीं होती,
तंगी के आलम में भी,
पापा की आँखें कभी नम नहीं होती।
हैप्पी फादर्स डे
Also Read: IRCTC Kashmir package: IRCTC दे रहा कश्मीर घूमने का सस्ते टूर-पैकेज (newsstate24.com)