IRCTC Kashmir Tour Package

Social Media

IRCTC Kashmir Tour Package: गर्मी की छुट्टियां चल रही हैं। ऐसे में आप में से अधिकतर लोग किसी ठंड जगह पर घूमने का प्लान तो जरूर बना रहे होंगे। इसी कड़ी में आज हम आपको आईआरसीटीसी के एक खास टूर पैकेज के बारे में बताने जा रहे हैं। इस टूर पैकेज के अंतर्गत आईआरसीटीसी आपको कश्मीर घुमा रहा है। इस टूर पैकेज की बुकिंग करा कर आप भी कश्मीर की खूबसूरत वादियों का लुत्फ उठा सकते हैं। आईआरसीटीसी के कश्मीर टूर पैकेज के तहत आपको 8 रातों और 7 दिन तक घुमाया जाएगा। इस पैकेज का नाम कश्मीर डिलाइट एक्स बागडोगरा है।

कश्मीर की इन खूबसूरत जगहों पर घुमाया जाएगा

आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज के अंतर्गत आपको श्रीनगर, गुलमर्ग, पहलगाम, सोनमार्ग और जम्मू में घूमने का मौका मिलेगा। इस पैकेज के तहत आपको 20 जून 2022 से 27 जून 2022 तक इन जगहों पर घुमाया जाएगा।

Also Read: Ganga Dussehra 2022: जानिए गंगा दशहरा का महत्व, गंगाजी में स्नान करने पर बरसती है भक्तों पर माता की विशेष कृपा – The Viral Posts

खाने पीने से लेकर होटल की होगी व्यवस्था

ये एक फ्लाइट पैकेज है। इस पैकेज के अंतर्गत आपको दार्जिलिंग से फ्लाइट के जरिए श्रीनगर ले जाया जाएगा। उसके बाद आपको ऊपर बताई गई खूबसरूत जगहों पर घुमाया जाएगा। पैकेज के अंतर्गत आपके मील की पूरी व्यवस्था है। इसके अलावा ठहरने के लिए लग्जीरियस होटल का भी इंतजाम किया गया है।

Also Read: International Yoga Day 2022 Theme: क्यों मनाया जाता है योग दिवस? जानिए Theme और इसका महत्व – The Viral Posts

IRCTC Kashmir Tour Package में इतना आएगा किराया

गर आप भी इस टूर पैकेज की बुकिंग कराना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको प्रति व्यक्ति 55,110 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं अगर आप दो व्यक्तियों के साथ यात्रा करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको प्रति व्यक्ति 40,710 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर ये किराया प्रति व्यक्ति 39,710 रुपये है।

Also Read: इस एक्शन सीन के लिए रोहित शेट्टी को लेनी पड़ी 27 किलो के कैमरा की मदद (newsstate24.com)

3 thoughts on “IRCTC Kashmir Tour Package: आईआरसीटीसी का ये टूर पैकेज कराएगा आपको कश्मीर की सैर, महज इतना है किराया

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.