
Metaverse in Hindi What is Metaverse How it will change the world Metaverse kya hai
Metaverse in Hindi: तकनीक का विकास हमारी दुनिया को एक वर्चुअल रंग में रंगने का काम कर रहा है। हम एक ऐसी दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं, जहां वास्तविकता और वर्चुअल दुनिया में फर्क करना इंसान भूल सकता है। Metaverse in Hindi कुछ साल पहले आई स्टीवन स्पीलबर्ग की लोकप्रिय फिल्म ‘रेडी प्लेयर वन’ एक ऐसे डिस्टोपियन भविष्य कहानी को दिखाती है, जहां पर लोग वर्चुअल और संवर्धित वास्तविकता Augmented Reality की गिरफ्त में आकर अपनी मूलभूत जिंदगी से दूर हो चुके हैं। शायद हमारा भविष्य भी कुछ ऐसा ही होने वाला है। अब हम मेटावर्स की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। तकनीक, डाटा और इंटरनेट का विकास इंसान के सामने एक ऐसी दुनिया रखने जा रहा है, जो उसे उसकी वास्तविकता से अलग कर देगी। इसी कड़ी में आइए जानते हैं क्या है मेटावर्स और आने वाले भविष्य को ये कैसे एक वर्चुअल आयाम में ढालने का काम करेगा।
Also Read: NFT kya hai: क्या है एनएफटी, कैसे करता है ये काम? आसान भाषा में समझें सबकुछ – The Viral Posts
क्या है मेटावर्स? What is Metaverse in Hindi
मेटावर्स इंटरनेट का विकास है। इंटरनेट का ये विकास शुरू भी हो चुका है। इसमें वास्तविकता को संवर्धित यानी अगमेंटेड रियलिटी (Augmented Reality) में ढाला जाएगा। इस Augmented Reality में हम आपके कई सारे डिजिटल अवतार Avatars होंगे। इन डिजिटल अवतारों के जरिए हम मेटावर्स की दुनिया को वीआर बॉक्स (Virtual Reality) लगाकर एक्सप्लोर करेंगे।
Metaverse Augmented Reality
मेटावर्स की इस दुनिया में वो सभी चीजें होंगी, जो वास्तविक दुनिया में होती हैं। इस Augmented Reality की दुनिया में आप अपने लिए घर, जमीन, जायदात, कपड़े आदि चीजों को खरीद सकेंगे। इसके अलावा इस दुनिया में आप किसी के साथ शादी और हनीमून मना सकते हैं। अपने दोस्तों के साथ क्लब पार्टी एंजोय कर सकेंगे। हालांकि, इन सभी चीजों को एक्सप्लोर करने के लिए आपको बस एक वीआर बॉक्स लगाना होगा।
Also Read: Trivia: भारत में मोबाइल नंबर 9,8,7 और 6 से ही क्यों शुरू होते हैं? – The Viral Posts
डिजिटल संपत्ति NFT का मालिकाना अधिकार होगा आपके पास
इस दुनिया में आपके पास जो भी डिजिटल संपत्ति यानी एनफटी होगी। उसका मालिकाना हक होगा। मेटावर्स का संसार काफी रोचक और कौतुहल से भरा है। इसमें आप अपने साथी कर्मचारियों के साथ ऑफिस की मीटिंग भी अटेंड कर सकेंगे।
मेटावर्स बनेगा एक बड़ा बिजनेस प्लेटफॉर्म Metaverse in Hindi
इसके अलावा आने वाले वक्तों में मेटावर्स एक बड़ा बिजनेस प्लेटफॉर्म भी बनने वाला है। आप जिस तरह वास्तविक दुनिया में अपने आप को मेंटेन रखने के लिए चीजों को खरीदते और बेचते हैं। ठीक वही चीज मेटावर्स पर भी देखने को मिलेगी। मेटावर्स की दुनिया में आपको अपने अवतार के रहने, खाने और उसके ड्रेस को खरीदने के लिए चीजों को खरीदना होगा। ऐसे में कई बड़ी कंपनियां मेटावर्स में आपके अवतार को इस तरह की सर्विस ऑफर करेंगी।
हालांकि, अभी मेटावर्स की इस दुनिया को सामने आने में कुछ सालों का समय लगेगा। विश्व की बड़ी टेक जायंट कंपनियां जैसे फेसबुक और माइक्रोसॉफ्ट इस क्षेत्र में बिलियंस डॉलर्स का निवेश कर रही हैं।
8 thoughts on “Metaverse in Hindi: क्या है मेटावर्स, जहां आप मना सकेंगे वर्चुअल हनीमून?”