NFT Kya hai What is NFT

NFT Kya hai What is NFT

NFT kya hai: ये दौर चौथी औद्योगिक क्रांति का है। डाटा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का विकास समाज को एक वर्चुअल रंग में रंगने का काम कर रहा है। NFT kya hai आज के इस आधुनिक युग में तकनीक के विकास ने एक ऐसे डिजिटल मंच को तैयार किया है, जहां एजुकेशन, एंटरटेनमेंट से लेकर लगभग हर तरह की सुविधाएं हमें मिल रही हैं। वहीं वर्चुअल दुनिया में इसी के समानांतर एनएफटी और क्रिप्टोकरेंसी जैसे टर्म भी खूब ट्रेंड कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज हम एनएफटी क्या है? (NFT Kya hai) इस बारे में जानेंगे।

एनएफटी क्या है? NFT kya hai

एनएफटी यानी नॉन फंजीबल टोकन (Non Fungible Token) एक खास तरह का क्रिप्टोग्राफिक टोकन (Cryptographic Token) है। यह एक खास तरह की तकनीक ब्लॉकचेन (Blockchain) पर काम करता है। डिजिटल दुनिया में कोई ऐसी तकनीक जिसके विषय में अगर यह दावा किया जाता है कि वह अगर यूनीक है और उसका मालिकाना हक किसी व्यक्ति के पास है। इस स्थिति में इसे नॉन फंजीबल टोकन कहा जाता है।

Also Read: Trivia: भारत में मोबाइल नंबर 9,8,7 और 6 से ही क्यों शुरू होते हैं? – The Viral Posts

ऐसे में एनएफटी एक डिजिटल संपत्ति (Digital Asset) है। डिजिटल दुनिया में कोई खास आर्ट, गेम, म्यूजिक आदि कोई भी चीज जिसकी आप कल्पना कर सकते हैं वह आपके पास अगर ब्लॉकचेन तकनीक द्वारा तैयार किए गए लाइसेंस के साथ है। ऐसे में इसे ही एनफटी कहा गया है। आप आसानी से एनएफटी को वर्चुअल संसार में खरीद और बेच सकते हैं।

Also Read: Interesting Facts: सवाल – ऐसा कौन सा जीव है जो कभी नहीं सोता? – The Viral Posts

एनएफटी काम कैसे करता है (How Does NFT Work)

एनएफटी एक खास तरह की ब्लॉकचेन तकनीक पर काम करता है। एनएफटी एक खास तरह का व्यक्तिगत टोकन (Individual Token) होता है। इसके भीतर कई तरह की कीमती जानकारी संग्रहीत होती हैं। इसके यूनीक डाटा की मदद से मालिकाना हक को सत्यापित करने में काफी आसानी होती है।

Also Read: Quantum Consciousness: जानिए क्या है क्वांटम कॉन्शसनेस की थ्योरी और आखिर क्यों नहीं नष्ट होती है क्वांटम चेतना? – Articles Daily (articlesdailyonline.com)

एनएफटी के उदाहरण (Examples of NFT)

डिजिटल आर्ट,
म्यूजिक
डोमेन नेम
गेम
डिजिटल पेंटिंग आदि

Also Read: Life on Mars: मंगल ग्रह पर जीने के लिए जरुरी हैं ये 4 चीजें, जानिए मार्स की सतह के बारे में – Articles Daily (articlesdailyonline.com)

4 thoughts on “NFT kya hai: क्या है एनएफटी, कैसे करता है ये काम? आसान भाषा में समझें सबकुछ

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.