New Technology in Hindi Hyperloop in Hindi Internet of things metaverse

New Technology in Hindi Hyperloop in Hindi Internet of things metaverse

New Technology in Hindi: तकनीक के क्षेत्र में हो रही खोजें विकास की नई संभावनाओं को जन्म दे रही हैं। ये खोजें हमारे भविष्य को एक नया आकार देने का काम करेंगी। डाटा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और क्वांटम कंप्यूटिंग के क्षेत्र में कई बड़ी रिसर्च हो रही हैं। इन रिसर्च ने कई नई तकनीकों के विकास की संभावनाओं के रास्तों को खोला है। ऐसे में हमारा आने वाला भविष्य तकनीकी क्षेत्र में काफी समृद्ध होने वाला है। इसी कड़ी में आज हम आपको भविष्य की उन तकनीकों के बारे में बताने वाले हैं, जिनके बारे में आप शायद ही जानते होंगे। आइए जानते हैं इनके बारे में –

Internet of Things

इंटरनेट ऑफ थिंग्स भविष्य की एक ऐसी तकनीक है, जिसके आने के बाद हम अपने घरों और दूसरे सामानों से बात कर सकेंगे। इंटरनेट ऑफ थिंग का एक बड़ा मार्केट है। ऐसे में कई बड़ी टेक जायंट कंपनियां इंटरनेट ऑफ थिंग के क्षेत्र में मिलयंस ऑफ डॉलर का निवेश कर रही हैं। इस तकनीक के आने के बाद आप अपने घरों और दूसरी चीजों को आसानी से नियंत्रित कर सकेंगे। घरों और दूसरे सामानों का अपना एक आर्टिफिशियल दिमाग होगा।

Also Read: Metaverse in Hindi: क्या है मेटावर्स, जहां आप मना सकेंगे वर्चुअल हनीमून? – The Viral Posts

Hyperloop

आज के दौर में ट्रांसपोर्टेशन की एक बड़ी समस्या है। अफ्रीका और साउथ एशिया के कई देशों में एक जगह से दूसरी जगह जाने में लोगों का काफी समय बर्बाद हो जाता है। ऐसे में हाइपरलूप आने के बाद दुनिया के ट्रांसपोर्ट क्षेत्र में एक बड़ी क्रांति आएगी। हाइपरलूप की अवधारणा को सबसे पहले एलन मस्क ने दुनिया के सामने रखा था। हाइपरलूप एक खास तरह की तकनीक है, जिसमें एक बड़े से लंबे वैक्यूम के अंदर बंद कैप्सूल को चलाया जाता है। इस कैप्सूल के भीतर बैठकर लोग यात्रा कर सकते हैं। हाइपर लूप के जरिए हजारों किलोमीटर की दूरी का सफर महज कुछ घंटों में किया जा सकता है।

Renewable Energy

आज जिस तेजी से कार्बन का उत्सर्जन हो रहा है। ऐसे में दुनिया के कई देश धीरे धीरे रिन्यूएबल एनर्जी की ओर बढ़ रहे हैं। इस कारण रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में कई बड़ी खोजें हो रही हैं। आने वाले समय में ऑटो से लेकर कई क्षेत्रों में रिन्यूएबल एनर्जी का उपयोग करती कई नई तकनीकें देखने को मिलेंगी।

Also Read: NFT kya hai: क्या है एनएफटी, कैसे करता है ये काम? आसान भाषा में समझें सबकुछ – The Viral Posts

Metaverse

मेटावर्स इंटरनेट का विकास है। इंटरनेट का ये विकास शुरू भी हो चुका है। इसमें वास्तविकता को संवर्धित यानी ऑगमेंटेड रियलिटी (Augmented Reality) में ढाला जाएगा। इस Augmented Reality में हम आपके कई सारे डिजिटल अवतार Avatars होंगे। इन डिजिटल अवतारों के जरिए हम मेटावर्स की दुनिया को वीआर बॉक्स (Virtual Reality) लगाकर एक्सप्लोर करेंगे।

3 thoughts on “New Technology in Hindi: भविष्य में आने वाली ये तकनीकें बदल देंगी दुनिया की तस्वीर

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.