Why mobile numbers in India starts with 9 8 7 and 6

Why mobile numbers in India starts with 9 8 7 and 6

Why Mobile Numbers in India starts with 9,8,7 and 6: आज हम सभी लोग मोबाइल फोन का उपयोग अपने जरूरी कामों के लिए करते हैं। इसके आने के बाद हमारे कई काम काफी आसान बन गए हैं। यही एक बड़ी वजह है, जिसके चलते आज हर किसी के पास स्मार्टफोन है। अपनो से बात करते वक्त हम मोबाइल फोन का सहारा लेते हैं। वहीं जब हमें किसी को कॉल करना होता है। इस स्थिति में हम संबंधित व्यक्ति का नंबर मिलाते हैं। वहीं क्या कभी आपने इस बात पर गौर किया है कि भारत में सभी मोबाइल नंबर आखिर 6,7,8 और 9 से ही क्यों शुरू होते हैं? अगर नहीं, तो आज हम आपको इसी के बारे में बताने वाले हैं कि भारत में मोबाइल नंबर 6,7,8 और 9 से ही क्यों शुरू होते हैं। आइए जानते हैं –

भारत में मोबाइल नंबर के 6,7,8 और 9 से शुरू होने के पीछे की एक बड़ी वजह यह है। क्योंकि संख्या 1 से भारत में सरकारी सेवाओं के नंबर शुरू होते हैं। इसी वजह से पुलिस, एंबुलेंस, दमकल आदि के नंबर 1 से शुरू होते हैं। इस नंबर से केवल सरकारी सेवओं के नंबर शुरू होते हैं।

वहीं दूसरी तरफ बात अगर 2,3,4 और 5 की करें, तो ये नंबर लैंडलाइन से जुड़े हैं। 2,3,4 और 5 से लैंडलाइन के नंबर शुरू होते हैं। भारत में जितने लैंडलाइन नंबर हैं, उन नंबरों की शुरूआत इन्हीं से होती है। इसके अलावा एसटीडी नंबरों की शुरुआत 0 से होती है। अंत में बचते हैं 6,7,8 और 9 और यही कारण है कि भारत में मोबाइल नंबरों की शुरुआत इन्हीं नंबरों से होती है।

3 thoughts on “Trivia: भारत में मोबाइल नंबर 9,8,7 और 6 से ही क्यों शुरू होते हैं?

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.