Bihar Sonu Kumar Nalanda Biography

Social Media

Sonu Kumar Nalanda Bihar Biography: इन दिनों नालंदा का एक छोटा सा बच्चा Sonu Kumar Yadav इंटरनेट की दुनिया में छाया हुआ है। देश भर में इस बालक की खूब चर्चाएं हो रही हैं। जहां एक तरफ 11 साल की उम्र में बालक कंचे और गिल्ली डंडे खेलते हुए दिखते हैं। वहीं पांचवी कक्षा का सोनू कुमार मीडिया के बड़े बड़े कैमरों के बीच देश की लचर प्रशासनिक और शिक्षण व्यवस्था के ऊपर तंज कस रहा है। छोटी सी उम्र में इस बच्चे की बड़ी बड़ी बातें सुनकर सोशल मीडिया पर हर कोई हैरान है। बात महज कुछ दिनों पहले की है। इस दौरान एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतिश कुमार आए हुए थे। उसी समय सोनू ने नीतिश कुमार से प्रणाम करते हुए कहा – “हमें पढ़ाई करने के लिए हिम्मत दीजिए सर। हमारे गार्जियन हमें पढ़ाने के लिए सक्षम नहीं है।” बच्चे की इस गुहार को सुन मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने संबंधित अधिकारियों को उसकी समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया।

Sonu Kumar Yadav Nalanda Bihar Latest News

हालांकि, ये घटना कैमरे पर कैद हो गई। उसके बाद से बिहार के नालांदा जिले का ये बालक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सोनू का सपना है कि वो आईएएस अधिकारी बने। सोनू के भीतर पढ़ाई को लेकर मेहनत और लग दोनों है। यही नहीं सोनू अपने हम उम्र बालकों को भी पढ़ाता है।

देखें वीडियो

Also Read: Elon Musk Biography: किसी सुपर हीरो से कम नहीं हैं Elon Musk, जीते हैं ऐसी ठाठ की जिंदगी – The Viral Posts

Bihar Sonu Kumar Nalanda Biography

कई मीडिया चैनल्स को ये बालक निर्भीक होकर इंटरव्यू दे रहा है और देश की लचर प्रशानसनिक और शिक्षण व्यवस्था पर तंज कस रहा है। यही नहीं एक वीडियो कॉल में जब राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी प्रताप ने उनसे बोला कि “जब बड़े हो जाना है, तो हमारे अंडर आईएएस अधिकारी बनकर काम करना।” जवाब में सोनू कुमार ने बिना घबराए कहा – “हम किसी के अंडर में काम नहीं करेंगे। हम आपके सहयोग के साथ काम करेंगे।” ऐसे में बालक की इस निर्भीकता और साहसपन की हर कोई तारीफ कर रहा है।

Sonu Kumar Yadav Family

बिहार के नालंदा जिले में रहने वाला सोनू बेहद ही गरीब परिवार से ताल्लुक रखता है। उसके परिवार में माता, पिता और एक छोटा भाई है। पिता को लंबे समय से शराब की लत है। घर की कमाई का एक बड़ा हिस्सा उसके पिता शराब पीने में खर्च कर देते थे।

Also Read: Nasa Aliens Alert: नासा के इस कदम से धरती पर मचेगी तबाही, एलियंस कर सकते हैं बड़ा अटैक – The Viral Posts

सोनू देश की लचर शिक्षण व्यवस्था को सुधारना चाहता है। उसका मानना है कि जब तक देश की शिक्षण व्यवस्था में सुधार नहीं होगा, तब तक देश आगे नहीं बढ़ सकेगा। इसके अलावा बालक का ये भी कहना है कि देश में सरकारी स्कूल में शिक्षकों की न्यूक्ति भी ठीक ढंग से होनी चाहिए, ताकि अच्छे शिक्षकों का प्रवेश स्कूलों में हो सके। इसके अलावा सोनू कुमार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार को अपना आइडल मानते हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.