Viral Love Latter

Viral Love Latter

Viral Love Latter: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक 10 रुपये का नोट काफी तेजी से वायरल हो रहा है। Viral Love Latter वायरल हो रहे 10 रुपये के इस नोट पर एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी के लिए खास लव लेटर को लिखा है। नोट पर उसने लिखा – ‘विशाल मेरी शादी 26 अप्रैल को है। मुझे भगा के ले जाना।

आई लव यू। तु्म्हारी कुसुम।’ सोशल मीडिया पर 10 का ये नोट इन दिनों खूब तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस नोट को जो कोई भी देख रहा है उसकी हंसी नहीं रुक रही है।

Also Read: KGF 3 Release Date: जल्द आ सकती है केजीएफ चैप्टर 3, जानिए क्या हुई है ऑफिशियल अनाउंसमेंट – The Viral Posts

कुछ सालों पहले भी 10 रुपये के नोट पर ‘सोनम गुप्ता बेवफा’ वायरल हुआ था। वहीं अब इस नोट के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स की कई मजेदार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

वायरल हो रहे इस नोट को क्राइम मास्टर गोगो नामक ट्विटर अकाउंट ने शेयर किया है। मैसेज को शेयर करते हुए उसने कैप्शन में लिखा है कि 26 अप्रैल से पहले ये मैसेज विशाल तक पहुंचाना है। दो प्यार करने वालों को मिलाना है।

Also Read: Nasa Aliens Alert: नासा के इस कदम से धरती पर मचेगी तबाही, एलियंस कर सकते हैं बड़ा अटैक – The Viral Posts

ऐसे में 10 रुपये के नोट पर विशाल के लिए लिखा गया ये मैसेज काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.