Aliens News in Hindi

Aliens News in Hindi

Aliens News in Hindi: महान वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग का कहना था कि एलियंस के साथ संपर्क करना एक बड़ी मुसीबत को दावत देना हो सकता है। Aliens News in Hindi उनके मुताबिक धरती द्वारा भेजे जा रहे रेडियो सिग्नल अगर किसी उन्नत एलियन सभ्यता को मिलते हैं। इस स्थिति में उन्हें धरती और हमारे बारे में पता चल जाएगा। ऐसे में एक संभावना यह बनती है कि वो हमारी धरती को अपना एक उपनिवेश बना लें। ऐसे में किसी परग्रही जीवन से संपर्क करना धरतीवासियों के लिए एक बड़ी मुसीबत की वजह बन सकती है। इसी कड़ी में नासा एक ऐसा कदम उठाने जा रहा है, जिसके चलते धरती का विनाश हो सकता है। इसको लेकर ऑक्सफॉर्ड यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने चेतावनी भी जारी कर दी है।

Also Read: Area 51 in Hindi: क्या है एरिया 51 का रहस्य, जहां पर एलियंस होने का किया जाता है दावा – The Viral Posts

आपको बता दें कि नासा एलियंस को एक खास भाषा में संदेश भेजने जा रहा है। इसको लेकर नासा के जेट प्रॉपल्शन लेबोरेटरी में एक खास तैयारी चल रही है। नासा एक खास बाइनरी लैंग्वेज में रेडियो सिग्नल के जरिए एलियंस के पास यह मैसेज भेजने वाला है।

इस खास एलियन मैसेज को ब्राह्मांड के उसी कोने की ओर ट्रांसमिट किया जाएगा, जहां पर एलियंस होने की सबसे ज्यादा संभावना है। ऐसे में ऑक्सफॉर्ड यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिक काफी चिंतित हो गए हैं। उनके मुताबिक नासा के इस कदम से एलियंस को धरती की लोकेशन के बारे में पता चल सकता है।

Also Read: Quantum Consciousness: जानिए क्या है क्वांटम कॉन्शसनेस की थ्योरी और आखिर क्यों नहीं नष्ट होती है क्वांटम चेतना? – Articles Daily (articlesdailyonline.com)

ऐसे में वो हमारे इस ग्रह को अपना एक उपनिवेश बना सकते हैं। इस कदम से धरती से इंसानी वजूद तक मिट सकता है। इस कारण वैज्ञानिक नासा को इस कदम को लेकर आगाह कर रहे हैं।

3 thoughts on “Nasa Aliens Alert: नासा के इस कदम से धरती पर मचेगी तबाही, एलियंस कर सकते हैं बड़ा अटैक

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.