Most Dangerous Spiders

Most Dangerous Spiders

Most Dangerous Spiders: दुनिया भर में ऐसे कई खतरनाक जीव पाए जाते हैं, जो पल भर में आपकी जान ले सकते हैं। Most Dangerous Spiders इन जीवों की इतनी ज्यादा दहशत होती है कि लोग इनके आस पास जाना भी पसंद नहीं करते। इसी कड़ी में आज हम आपको उन डरावनी और जहरीली मकड़ियों के बारे में बताने वाले हैं, जिनके काटे जाने के बाद इंसान का बचना काफी मुश्किल होता है। यही एक बड़ा कारण है, जिसके इन मकड़ियों की गिनती दुनिया के सबसे खतरनाक जीवों में होती है। आइए जानते हैं इनके बारे में –

सिडनी फनल वेब

सिडनी फनल वेब काफी जहरीली मकड़ी है। इसके काटे जाने के बाद इंसान का बचना लगभग न के बराबर है। इसे एट्रैक्स स्टॉक्सस के नाम से भी जाना जाता है। ये दिखने में एक फनल की तरह है। इसी वजह से इस जहरीली मकड़ी का नाम सिडनी फनल वेब पड़ा है।

ब्राजीलियन वांडरिंग स्पाइडर

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में इस मकड़ी का नाम सबसे जहरीले स्पाइडर के तौर पर शुमार है। इस मकड़ी के काटे जाने के बाद इंसान का बचना लगभग नामुमकिन है।

Also Read: Scary Paranormal Facts: आखिर भूत प्रेत रात के समय ही क्यों दिखाई देते हैं? जानिए क्या है रहस्य – The Viral Posts

ब्लैक विडो स्पाइडर

ब्लैक विडो मकड़ी पीछे से लाल रंग की दिखती है। ये खासतौर पर ऑस्ट्रेलिया में पाई जाती हैं। ये शिकार करने में काफी तेज होती हैं। अगर ये किसी को काट लें, तो संबंधित व्यक्ति को काफी गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।

सिक्स आई सैंड स्पाइडर

इसकी गिनती दुनिया की सबसे जहरीली मकड़ियों में की जाती है। इसको वैज्ञानिक नाम सिकेरियस से भी जाना जाता है। सिकेरियस का अर्थ कातिल होता है। सिक्स आई सैंड स्पाइडर रेत में छुपकर शिकार करने का काम करती हैं। इनके काटे जाने से अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है।

Also Read: Secrets of Kailash Parvat: कैलाश पर्वत से आती है डमरू और ओम के उच्चारण की आवाज, जानें क्या है रहस्य – The Viral Posts

ब्राउन रिक्लूज स्पाइडर

जहरीली मकड़ियों की फेहरिस्त में इस स्पाइडर का नाम काफी ऊपर शुमार है। इसका जहर काफी जानलेवा होता है। ब्राउन रिक्लूज मकड़ी अमेरिका के मध्य पश्चिमी और दक्षिण पूर्व हिस्सों में पाई जाती है।

1 thought on “Most Dangerous Spiders: ये हैं दुनिया की वो खतरनाक मकड़ियां, जो पल भर में ले सकती हैं आपकी जान

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.