
Social media and Pixabay
Shocking News in Hindi: दुनिया भर में कई अजीबोगरीब वारदातें हुई हैं, जिन्हें सुनने के बाद व्यक्ति की रूह कांप जाती है। इतिहास के झरोखों में जब आप नजर डालेंगे, तो ऐसे कई कुख्यात अपराधियो का जिक्र मिलेगा, जिन्होंने अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने के लिए दिल दहला देने वाले अपराधों को अंजाम दिया। इसी कड़ी में एक ऐसी ही घटना सामने आई है, जिसे जानने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। ये दिल दहला देने वाली घटना सर्बिया के जरंजीन शहर की है। यहां एक पत्नी ने अपने पति की निर्मम हत्या केवल इस बात के लिए कर दी कि उसका पति घर के कामों में हाथ नहीं बंटाता था। इस घटना ने पति पत्नी के रिश्तों को दागदार करने का काम किया है।
अंगों की बोटी-बोटी काटकर कड़ाही में उबाला
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पति के आलसी स्वाभाव और उसका पत्नी के कामों में हाथ न बंटाने से पत्नी काफी नाराज थी। ऐसे में एक दिन पत्नी ने गुस्से में आकर पति की निर्मम ढंग से हत्या कर दी। यही नहीं पति की हत्या करने के बाद पत्नी ने उसके शरीर के अंगों की बोटी बोटी को काटकर कड़ाही में उबाल डाला।
पूरी दुनिया में हो रहा इस घटना का जिक्र (Shocking News in Hindi)
घटना 10 मई के रात 9 बजे सामने निकलकर आई। इसके बाद तो मानों पूरे शहर में सनसनी मच गई। धीरे धीरे ये घटना पूरी दुनिया में वायरल होने लगी। इस दिल दहला देने वाली घटना के बारे में जो कोई भी सुन रहा है हस्तस्तब्ध है। उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि कोई पत्नी अपने पति के साथ ऐसा भी कर सकती है।
ड्रग्स देकर की पति की हत्या
पत्नी का नाम टेरेसा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो पत्नी टेरेसा ने पहले तो पति को ड्रग्स देकर बेहोश किया। उसके बाद धीरे-धीरे पति के शरीर के हर एक हिस्सों को काटकर उन्हें कड़ाही में पकाने लगी। इस दौरान उसकी बेटी भी ये निर्मम दृश्य अपनी आंखों से देख रही थी। बेटी ने इस बात की गवाही पुलिस स्टेशन में दी है।